नई दिल्ली: मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी 20 मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट पर 135 रनों पर सीमित कर दिया है. सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को 136 रनों का लक्ष्य मिला है.
जयदेव उनादकट की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान रोहित शर्मा के के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला को सही साबित करते हुए पहले ओवर से ही श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. उनाटकट ने मैच के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर डिकवेला(1) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई .
डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने कुशल परेरा को अपना पहला टी 20 शिकार बनाया. परेरा सिर्फ 4 रन बनाकर सुंदर को कैच देकर पवेलियन लौट गए.
उनादकट ने इसके बाद खतरनाक उपुल थंरगा(11) को पांड्या के हाथों कैच कर श्रीलंका को पावरप्ले में तीसरा और बड़ा झटका दे दिया. श्रीलंका ने 18 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए.
इसके बाद समराविक्रमा(21) और गुणारत्ने(36) ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन रन रेट काफी धीमा हो चला था. समराविक्रमा नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर पांड्या के शिकार बने. तो तीन ओवर बाद पांड्या ने गुणारत्ने के साथ श्रीलंका के बड़े स्कोर की उम्मीद को भी पवेलियन की राह दिखा दी.
भारत की ओर से उनादकट और पांड्या ने दो-दो विकेट झटके तो वहीं कुलदीप, सिराज और सुंदर ने एक-एक विकेट लिए.
INDvsSL 3rd T20: क्लीन स्वीप के लिए टीम इंडिया के सामने 136 का लक्ष्य
ABP News Bureau
Updated at:
24 Dec 2017 03:04 PM (IST)
मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी 20 मैच में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट पर 135 रनों पर सीमित कर दिया है. सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को 136 रनों का लक्ष्य मिला है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -