भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में चल रहे तीसरे और आखिरी टी20 में भारत ने 20 ओवरों में 201 रन बना लिए हैं. यहां श्रीलंका को अब जीत के लिए 202 रन बनाने हैं. श्रीलंका ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसे शुरू में ही धवन और केएल राहुल की ओपनिंग साझेदारी ने गलत साबित कर दिया. दोनों बल्लेबाज शुरू से ही तेज खेल रहे थे. दोनों के बीच 97 रनों की साझेदारी हुई. यहां सबसे पहले शिखर धवन ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो वहीं इसके बाद केएल राहुल ने भी अपने 50 रन पूरे किए.
इस दौरान भारत का पहला विकेट धवन के रूप में गिरा जब 97 पर धवन 52 रन बनाकर पवेलियन चले गए. इसके बाद साल 2015 के बाद पहली बार दूसरा टी20 खेल रहे संजू सैमसन को मौका मिला और उन्होंने आते ही पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया लेकिन वो भी दूसरी गेंद पर LBW आउट हो गए. सैमसन ने 6 रन बनाए. इसके बाद अच्छी लय में नजर आ रहे केएल राहुल भी एक शॉट खेलने के चक्कर में स्टम्प्स आउट हो गए. वो 54 रन बनाकर आउट हुए.
भारत ने यहां 118 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे. इसके बाद लग रहा था कि कप्तान कोहली आएंगे लेकिन एक बार फिर श्रेयस अय्यर को मौका मिला. उन्होंने आते ही चौका मार दिया लेकिन अगली ही गेंद पर एक आसान से कैच दे बैठे. अय्यर 4 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान टीम इंडिया के 122 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे.
अब क्रीज पर विराट कोहली और मनीश पांडे थे. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. दोनों बल्लेबाज काफी अच्छे शॉट्स खेल रहे थे लेकिन तभी विराट दो रन दौड़ने के चक्कर में 26 रन पर रन आउट हो गए. इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को एक और झटका लगा जब पहली ही गेंद पर वाशिंगटन सुंदर भी 0 पर आउट हो गए. टीम इंडिया ने 6 विकेट 164 रनों पर गंवा दिए थे.
इसके बाद क्रीज पर शार्दुल ठाकुर आए और उन्होंने कुछ बेहतरीन हिट्स मारे. इस दौरान मनीश पांडे और शार्दुल ठाकुर ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 20 ओवरों में 201 रन तक पहुंचा दिया. यहां पांडे 31 रन और ठाकुर 22 रन पर नाबाद रहे. ठाकुर ने 8 गेंदों में ही 22 रन बना दिए
IND vs SL 3rd T20: केएल राहुल और धवन की ओपनिंग साझेदारी के दम पर भारत ने 20 ओवरों में बनाए 201 रन
ABP News Bureau
Updated at:
10 Jan 2020 08:42 PM (IST)
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे टी20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने जीत के लिए 202 रनों का टारगेट रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -