IND vs SL: खराब शुरुआत के बाद संभली टीम इंडिया, गिल-पराग ने दिखाया दम; श्रीलंका को दिया 138 का लक्ष्य
IND vs SL: भारत ने तीसरे टी20 मैच में पहले खेलते हुए 137 रन बना लिए हैं. कठिन पिच पर शुभमन गिल और रियान पराग ने बल्लेबाजी में दम दिखाया.
IND vs SL: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में पहले खेलते हुए 137 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की शुरुआत बहुत खराब रही क्योंकि 50 रन का आंकड़ा छूने से पहले ही आधी टीम आउट हो चुकी थी. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए, जिन्होंने दबाव में रहकर 37 गेंद में 39 रन की पारी खेली. एक समय भारतीय टीम का स्कोर 5 विकेट पर 48 रन था, लेकिन उसके बाद शुभमन गिल और रियान पराग के बीच 54 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट महीश तीक्षणा ने लिए, जिन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवरों में 28 रन देकर 3 विकेट लिए.
तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था. टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला विकेट गंवाया, जिन्होंने केवल 10 रन बनाए. मगर सबसे ज्यादा निराश संजू सैमसन ने किया, जो इस सीरीज में लगातार दूसरी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए. रिंकू सिंह के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया गया, लेकिन वो भी कुछ खास कमाल ना करते हुए केवल 1 रन बना पाए. भारतीय टीम की हालत खस्ता होती जा रही थी, ऐसे में सबकी नजरें कप्तान सूर्यकुमार यादव पर जा टिकीं. सूर्या ने एक चौका जरूर लगाया, लेकिन 9 गेंद में केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
गिल-पराग ने संभाली कमान
शुभमन गिल ने इस सीरीज में 2 मैच खेले हैं और दोनों मैचो में अहम पारी खेली है. एक छोर से टीम इंडिया विकेट गंवाती जा रही थी, लेकिन गिल दूसरे छोर से डटे रहे. उनकी रियान पराग के साथ 54 रन की साझेदारी ऐसे समय में आई, जब ऐसा लग रहा था जैसे टीम इंडिया 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी. एक तरफ गिल ने 37 गेंद में 39, तो दूसरी ओर रियान पराग ने 18 गेंद में 26 रन की पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए. आखिरी ओवरों में स्पिन बॉलर्स की गेंदबाजी को खेल पाना नामुमकिन प्रतीत हो रहा था. इसके बावजूद वॉशिंग्टन सुंदर ने 18 गेंद में 25 रन की कैमियो पारी खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 137 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
यह भी पढ़ें: