IND vs SL 3rd T20: श्रीलंका का क्लीन स्वीप कर इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने उतरेगा भारत, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे खेला जाएगा.
भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SL 3rd T20) आज शाम 7 बजे खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चकी है. ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश बेच स्ट्रेंथ को आजमाकर श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने की होगी. वहीं श्रीलंकाई टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर टेस्ट सीरीज से पहले भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने से रोकना चाहेगी.
पिच का हाल
सीरीज का तीसरा मैच भी धर्मशाला में ही खेला जाएगा. यहां कल हुए मुकाबले में भारत ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए आसानी से बड़े लक्ष्य को हासिल किया था. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है. वैसे यहां अब तक हुए मुकाबलों में चार बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि तीन बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.
प्लेइंग इलेवन में क्या होंगे बदलाव?
भारतीय टीम इस मैच में उन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिन्हें सीरीज के शुरुआती मैचों में चांस नहीं मिला. इनमें रवि बिश्नोई, आवेश खान और कुलदीप यादव के नाम शामिल हैं. इन तीन में से किन्हीं दो को आज के मुकाबले में आजमाया जा सकता है. इशान किशन को दूसरे टी-20 में सिर पर बाउंसर लगी थी, ऐसे में वह इस मुकाबले में खेल पाएंगे या नहीं इस पर संदेह है. दूसरी ओर श्रीलंका की टीम में ज्यादा बदलाव होने के आसार कम हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार/आवेश खान, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा
श्रीलंका को पिछले 5 मैच में हाथ लगी महज एक जीत
भारतीय टीम पिछले 11 टी-20 मैच लगातार जीतती आई है. उधर, श्रीलंका की टीम को पिछले 5 टी-20 मुकाबलों में महज एक जीत हाथ लगी है. ऐसे में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं. भारतीय टीम अगर आज का मुकाबला भी जीत लेती है तो वह अफगानिस्तान और रोमानिया के लगातार 12 टी-20 जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी.
यह भी पढ़ें..
Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please'