India vs Sri Lanka 3rd T20 Playing 11, Pitch Report and Match Prediction: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज शाम सात बजे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला होगा.


दरअसल, तीन मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में जो भी टीम आज का मुकाबला जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी. मुंबई में खेले गए पहले टी20 में जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरा टी20 श्रीलंका ने जीता था. 


भारत में कभी टी20 सीरीज नहीं जीती है श्रीलंकाई टीम


श्रीलंका की टीम छठी बार टी20 सीरीज खेलने भारत आई है. वहीं भारतीय सरजमीं पर मेहमान टीम ने 2009 में बेहतर प्रदर्शन किया था. तब दोनों देशों के बीच खेली गई 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर पर रही थी. उसके बाद बीते चार दौरों पर श्रीलंका को टीम इंडिया के खिलाफ भारत की धरती पर मुंह की खानी पड़ी है. श्रीलंका को भारत में अपनी पहली टी20 सीरीज जीतने का इंतजार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि राजकोट में मेहमान टीम की सपना पूरा होता है या नहीं.


पिच रिपोर्ट


राजकोट के नागपुर क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मुफीद रह सकती है. हालांकि, शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. फिर भी ओस के प्रभाव को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. 


मैच प्रिडिक्शन


भले ही श्रीलंकाई टीम ने दूसरे टी20 में 200 से ज्यादा रन बनाकर टीम इंडिया को मात दी थी. फिर भी इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की टीम का पलड़ा भारी है. वहीं हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करेगी. 


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह/हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल. 


श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डीसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, कसुन रजिता और दिलशान मदुशंका.