श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SL 3rd T20) टीम इंडिया के लिए बेहद खास रहा. इस मैच में टॉस के लिए उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. अब वह सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने यह मुकाबला जीतकर टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली .


रोहित ने किसे पछाड़ा?
रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट खेलने के मामले में पाकिस्तान के शोएब मलिक को पछाड़ा. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 से पहले रोहित शर्मा और शोएब मलिक संयुक्त रूप से इस रिकॉर्ड पर काबिज थे. दोनों ही खिलाड़ियों के नाम 124-124 टी-20 इंटरनेशनल मैच दर्ज थे. अब रोहित इस रेस में आगे निकल गए हैं. रोहित के नाम अब 125 टी-20 इंटरनेशनल मैच हो चुके हैं.


ये हैं टॉप-5 सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी
1. रोहित शर्मा (भारत): 125 मैच
2. शोएब मलिक (पाकिस्तान): 124 मैच
3. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान): 119 मैच
4. इयॉन मोर्गन (इंग्लैंड): 115 मैच
5. महमुदुल्ला (बांग्लादेश): 113 मैच


टीम इंडिया ने की इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
टीम इंडिया के लिये यह टी-20 की लगातार 12वीं जीत रही. इस मैच को जीतकर टीम इंडिया ने अफगानिस्तान और रोमानिया के 12-12 टी-20 मैचों में लगातार जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हालांकि रोमानिया की टीम के पास अभी भी इस रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने का मौका है क्योंकि 12वीं जीत के बाद वह कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेली है.


यह भी पढ़ें..


FIFA World Cup 2022 के लिए रूस का बायकॉट जारी, पोलैंड के बाद स्वीडन ने भी प्लेऑफ मैच खेलने से किया इनकार


टेनिस कोर्ट से जंग के मैदान में एंट्री, फेडरर को हराने वाले यूक्रेन के सर्गी स्टेखोवस्की ने ज्वॉइन की मिलिट्री