IND vs SL 3rd T20: मैदान पर उतरते ही टी20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे हिटमैन, टीम इंडिया भी करेगी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज शाम 7 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और टीम इंडिया बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेगी.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया के लिए आज का मुकाबला भी बेहद खास है. इसके दो बड़े कारण है. पहला तो यह कि आज के मैच का टॉस होते ही कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम टी-20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. दूसरा यह कि अगर आज का मैच टीम इंडिया (Team India) जीत जाती है तो वह लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैचों में जीतने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी.
रोहित किस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे?
रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे. अभी पाकिस्तान के शोएब मलिक और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से इस रिकॉर्ड पर काबिज हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक 124-124 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं. आज रोहित के पास इस रेस में पहली बार आगे निकलने का मौका है.
ये हैं टॉप-5 सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ी
1. शोएब मलिक (पाकिस्तान): 124 मैच
2. रोहित शर्मा (भारत): 124 मैच
3. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान): 119 मैच
4. इयॉन मोर्गन (इंग्लैंड): 115 मैच
5. महमुदुल्ला (बांग्लादेश): 113 मैच
टीम इंडिया करेगी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी
टीम इंडिया पिछले 11 टी-20 मैचों से लगातार जीत दर्ज करती आई है. आज वह 12वां मुकाबला खेलेगी. अगर इस मैच में भी टीम इंडिया जीत दर्ज कर लेती है तो वह अफगानिस्तान और रोमानिया के 12-12 टी-20 मैचों में लगातार जीत दर्ज करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. हालांकि रोमानिया की टीम के पास अभी भी इस रिकॉर्ड को आगे बढ़ाने का मौका है क्योंकि 12वीं जीत के बाद वह कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेली है.
यह भी पढ़ें..
Watch: रूसी खिलाड़ी ने अपने राष्ट्रपति को दिया संदेश, कैमरे पर लिखा- 'No War Please'