भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में तीसरा टी20 शुरू हो चुका है. इस दौरान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया की ये कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करे. टीम पहले से ज्यादा मजूबत और आत्मविश्वास से भरी लग रही है क्योंकि टीम में एक तरफ जहां बुमराह और धवन की वापसी हुई है तो वहीं टीम इंडिया ने पिछला मैच जीता है. ऐसे में देखना होगा कि आज टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है.
टीम इंडिया में 3 बदलाव हुए हैं. यहां मनीश पांडे, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल को मौका मिला है. तो वहीं शिवम दुबे, रिषभ पंत और कुलदीप यादव को इस मैच के लिए आराम दिया गया है. बता दें कि संजू सैमसन को काफी मैच के बाद टीम में टी20 खेलने का मौका मिला है. संजू सैमसन ने साल 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला था इसके बाद उन्हें आज तक टीम में टी20 खेलने का मौका नहीं मिला था. आज वो अपना दूसरा टी20 श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे हैं.
श्रीलंका की तरफ अगर नजर डालें तो टीम जरूर चाहेगी कि वो ये मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करें. श्रीलंका के लिए पिछले मैच के हीरो रहे नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को खेलना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि दोनों अपने ओवर्स में विकेट के साथ रन भी रोकते हैं.
टीमें:
भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीश पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका : दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, एंजलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, लक्ष्ण संदकण, वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा और लसिथ मलिंगा (कप्तान).
IND vs SL 3rd T20: श्रीलंका ने जीता टॉस टीम पहले कर रही है गेंदबाजी
ABP News Bureau
Updated at:
10 Jan 2020 06:34 PM (IST)
श्रीलंका ने यहां तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय टीम में तीन खिलाड़ियों को मौका मिला है. इसमें मनीश पांडे, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -