IND vs SL 3rd T20I Indian Playing XI: भारत और श्रीलंका के बीच आज (30 जुलाई, मंगलवार) तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले हुए दोनों मुकाबलों में जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज़ में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. यही वजह है कि तीसरे और आखिरी टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक-दो नहीं बल्कि पूरे चार बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सीरीज़ जीत चुके भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे टी20 में बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट कर सकते हैं. 


हो सकते हैं 4 बदलाव


श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव दिखाई दे सकते हैं. टीम में सबसे पहला बदलाव तो संजू सैमसन के रूप में दिखाई दे सकता है. दूसरे टी20 में शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. अब तीसरे टी20 में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. दूसरे टी20 में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले संजू मौके को भुना नहीं पाए थे और 'गोल्डन डक' पर बोल्ड हो गए थे.


इसके अलावा दूसरा बदलाव तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के रूप में हो सकता है. मोहम्मद सिराज की जगह बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ खलील अहम तीसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं. पिछले दोनों ही मैचों में सिराज सिर्फ एक ही विकेट ले सके हैं. 


ऑलराउंडर डिपार्टमेंट में भी हो सकता है बदलाव


शुरुआती दोनों टी20 में अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के रूप में नज़र आए थे. ऐसे में दोनों ही ऑलराउंडर्स को तीसरे मुकाबले से आराम दिया जा सकता है. हार्दिक पांड्या की जगह शिवम दुबे और अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. 


श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, खलील अहमद. 


 


ये भी पढ़ें...


2024 Paris Olympics 30 July: आज भारत की झोली में आ सकते हैं 2 मेडल, जानें पूरे दिन कैसा रहेगा शेड्यूल