Ind vs SL 3rd T20: तीसरे टी20 में श्रीलंका ने भारत को हराया, दो साल बाद जीती कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज
India Vs Sri Lanka 3rd T20: आज का दिन वनिन्दु हसरंगा के नाम रहा. आज हसरंगा का जन्मदिन है. पहले उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 9 रन देकर चार विकेट चटकाए और फिर 14 रनों की नाबाद पारी खेली.
LIVE
![Ind vs SL 3rd T20: तीसरे टी20 में श्रीलंका ने भारत को हराया, दो साल बाद जीती कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज Ind vs SL 3rd T20: तीसरे टी20 में श्रीलंका ने भारत को हराया, दो साल बाद जीती कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/29/c53ddf92089eb632560994258a18dd3f_original.jpg)
Background
India vs Sri Lanka 3rd T20: अब से कुछ देर में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जाएगा. शाम 07:30 बजे इस मुकाबले का टॉस होगा. दूसरे टी20 में श्रीलंका की जीत के बाद यह सीरीज़ बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है. अब जो भी टीम आज जीत दर्ज करेगी सीरीज़ उसके नाम हो जाएगी.
इससे पहले सीरीज़ के पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को आठ रनों से हराया था. इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने वापसी करते हुए दूसरे टी20 में चार विकेट से जीत दर्ज की. और अब सीरीज़ रोमांचक मोड़ पर आ गई है.
अर्शदीप सिंह कर सकते हैं डेब्यू
दूसरे टी20 से ठीक पहले भारत के स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद उनके संपर्क में आए सभी खिलाड़ियों को सीरीज़ के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया. इसमें पृथ्वी शॉ, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्य और दीपक चाहर शामिल थे.
इन खिलाड़ियों के सीरीज़ से बाहर होने के बाद पांच नेट्स गेंदबाजों को भारतीय टीम में शामिल किया गया. इसमें ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरजीत सिंह का नाम शामिल है. अब माना जा रहा है कि लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह तीसरे टी20 में डेब्यू कर सकते हैं.
इस प्रकार हैं दोनों टीमें-
श्रीलंका टीम: अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका (डब्ल्यू), सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (सी), धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, दुष्मंथा चमीरा, भानुका राजपक्षे, ईशान, बिनुरा फर्नांडो, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा, चरित असलंका, असिथा फर्नांडो, लक्षन संदाकन, आशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, धनंजय लक्षन, पथुम निस्सांका, लाहिरु उदारा, शिरन फर्नांडो.
भारतीय टीम: रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन (कप्तान), देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नितीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, ईशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, रविश्रीनिवासन साई किशोर और सिमरजीत सिंह.
श्रीलंका vs भारत: 14.1 Overs / SL - 77/3 Runs
श्रीलंका vs भारत: 13.6 Overs / SL - 77/3 Runs
श्रीलंका vs भारत: 13.5 Overs / SL - 78/3 Runs
श्रीलंका vs भारत: 13.4 Overs / SL - 78/3 Runs
श्रीलंका ने जीता तीसरा टी20
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज़ के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की यह सीरीज़ भी 2-1 से अपने नाम कर ली. श्रीलंका ने दो साल बाद कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती है. इससे पहले उसने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीती थी. भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 81 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका ने 14.3 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. टी20 इंटरनेशनल में पहली बार श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ सीरीज़ जीती है. श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले वनिंदु हसरंगा ने भी नाबाद 14 रन बनाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)