Indis vs Sri Lanka 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा होगी. अगर भारत को सीरीज पर कब्जा करना है तो उसे हर हाल में मैच जीतना होगा. मौजूदा सीरीज में भारत और श्रीलंका 1-1 मुकाबला जीतकर बराबरी पर हैं. मुंबई में खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने 2 रन से जीता था. वहीं पुणे में दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने मेजबानों की 16 रन से हराया. श्रीलंका की टीम पहली बार राजकोट में टी20 मैच खेलेगी. आइए आपको बताते हैं कि रोजकोट में टीम इंडिया का टी20 रिकॉर्ड अब तक कैसा रहा है.
भारत का दमदार रिकॉर्ड
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में अभी बहुत ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले गए हैं. भारत ने इस मैदान पर ओवर ऑल चार मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन दमदार रहा. भारतीय टीम इन चार में से तीन मुकाबले जीतने में सफल रही. भारत राजकोट में अब तक टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को हरा चुका है. सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर टीम इंडिया टी20 में आखिरी बार साल 2017 में हारी थी. तब उसे न्यूजीलैंड ने 40 रन से हराया था. भारत के इस बेहतरीन रिकॉर्ड को देखकर लगता है कि श्रीलंका की राह तीसरे टी20 में आसान नहीं होगी.
भारत में टी20 सीरीज नहीं जीता श्रीलंका
श्रीलंका की टीम भारत छठी बार टी20 सीरीज खेलने भारत आई है. भारतीय सरजमीं पर मेहमान टीम ने 2009 में बेहतर प्रदर्शन किया था. तब दोनों देशों के बीच खेली गई 2 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर पर रही थी. उसके बाद बीते चार दौरों पर श्रीलंका को टीम इंडिया के खिलाफ भारत की धरती पर मुंह की खानी पड़ी है. श्रीलंका को भारत में अपनी पहली टी20 सीरीज जीतने का इंतजार है. अब देखना दिलचस्प होगा कि राजकोट में मेहमान टीम की सपना पूरा होता है या नहीं.
यह भी पढ़ें: