Suryakumar Yadav IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में खेले जाने वाले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पर सबकी निगाहें होंगी. सूर्या ने पुणे टी20 मैच में अर्धशतक जड़ा था. लेकिन वे मुंबई में कुछ खास नहीं कर पाए थे. सूर्या राजकोट में रोहित शर्मा का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित भारत के लिए राजकोट में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन सूर्या को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने अब तक खेले तीन मुकाबलों में 98 रन बनाए हैं. सूर्याकुमार भारत के लिए पहली बार इस मैदान पर टी20 मैच खेलेंगे. हालांकि उनके लिए रोहित का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा. इसके लिए उन्हें 99 रन बनाने होंगे. सूर्या के लिए इस मुकाबले में बड़ा स्कोर बनाना आसान नहीं होगा.
अगर राजकोट में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित के बाद विराट कोहली हैं. कोहली ने दो मैचों में 94 रन बनाए हैं. युवराज सिंह 77 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. युवी ने महज एक मैच में ये रन बनाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने दो मैचों में 73 रन बनाए हैं. शिखर धवन 74 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
गौरतलब है कि राजकोट टी20 मैच के दौरान भारत को सूर्या के साथ-साथ शुभमन गिल और ईशान किशन से भी उम्मीद होगी. ये दोनों ही शानदार खिलाड़ी हैं. शुभमन इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. लेकिन राजकोट में उनके पास एक और मौका है. वे अच्छा परफॉर्म कर भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पिछले मैच की वजह से आलोचना का शिकार हुए थे. अगर उन्हें इस बार मौका दिया गया तो अच्छी गेंदबाजी से खुद को साबित करना होगा.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: इतिहास रचने के करीब श्रीलंकाई टीम, हार्दिक पांड्या की राजकोट में होगी अग्निपरीक्षा