IND vs SL: टीम इंडिया ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी, वनडे में यह करिश्मा करने वाला भारत सिर्फ दूसरा देश
India vs Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. गुरुवार को टीम इंडिया ने कोलकाता में महेमानों को 4 विकेट से हराया था.
India Equals Australia ODI Win Record: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में खेला गया. ईडन गार्डन्स पर हुए मुकाबले में भारत ने मेहमानों को 4 विकेट से पटखनी दी. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली. दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराने बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. भारत अब ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से दुनिया का दूसरा देश है जिसने किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा एकदिवसीय मैच जीते हैं.
भारत ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी
एकदिवसीय मैचों में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. कंगारू टीम ने 141 वनडे में से कीवियों के विरुद्ध 95 मैचों में जीत दर्ज की. वहीं भारत ने अब ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 12 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए वनडे में टीम इंडिया ने मेहमानों के खिलाफ 95वीं एकदिवसीय जीत हासिल की. भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 164 मैच खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 95 वनडे जीते हैं. भारत एकदिवसीय क्रिकेट में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाला दूसरा देश बन गया है.
क्या है रिकॉर्ड?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के अलावा जिन देशों ने किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीते हैं उनमें सिर्फ, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें ही शामिल हैं. पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 155 में 92 एकदिवसीय जीते हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 155 में से 87 एकदिवसीय मैच जीते हैं. जबकि कंगारू टीम ने भारत के विरुद्ध 143 वनडे में से 80 मुकाबले जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव बोले- 'मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, ज्यादा नहीं सोचता...'