IND vs SL: पहले वनडे में मिली हार से बेहद निराश हैं श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका, मैच के बाद बताया कहां हुई चूक
IND vs SL 1st ODI: भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच गंवाने के बाद श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने बताया कि उनकी टीम ने कहां गलती की.
IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ का पहला मैच गुवाहटी में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 67 रनों से जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी का निमंत्रण पाने वाली भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 373 बोर्ड पर लगाए. रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर महज़ 306 ही बना सकी. इसमें टीम के कप्तान दासुन शनाका ने शतकीय पारी खेली और वो नाबाद लौटे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. मैच के बाद शनाका ने उन गलतियों पर प्रकाश डाला और बताया कि उनसे और टीम से कहां चूक हुई.
मैच के बाद बात करते हुए श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने कहा, “मुझे लगता है कि उनके ओपनर्स ने जो शुरुआत दी, हमनें अच्छी तरह से नई गेंद का इस्तेमाल नहीं किया, जिस तरह से उनके गेंदबाज़ों ने स्विंग करवाई. हमारे पास प्लान था, लेकिन गेंदबाजों ने मूल बातों को सही तरीके से अंजाम नहीं दिया. हमने पहले 10 ओवरों के दौरान बल्लेबाज़ी में वैरिएशन का इस्तेमाल नहीं किया. मुझे लगता है कि मैं बेसिक चीज़ें सही कर रहा था. मुझे लगता है कि मुझे टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए, लेकिन टीम को पांच नंबर वाले भानुका के साथ छठे नंबर पर मेरी ज़रूरत थी.”
काम नहीं आया शतक
गौरलतब है कि इस मैच में कप्तान दासुन शनाका ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने 88 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए. हालांकि उनकी यह नाबादा पारी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही. उनके अलावा ओपनर बल्लेबाज़ ने पाथुम निकंसा ने 72 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 11 चौके शामिल रहे थे.
ये भी पढ़ें...