India Ahead England Last 3 Years: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार जीत दर्ज की. तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रन से रौंद दिया. यह वनडे इतिहास में किसी भी टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 390 रन बनाए. उसके बाद भारतीय टीम के गेंदबाजों दमदार बॉलिंग करते हुए श्रीलंका को 73 रन पर ढेर कर दिया. इस दौरान टीम इंडिया ने पिछले तीन वर्षों में वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया. इस मामले में भारत ने इंग्लैंड को बहुत पीछे छोड़ दिया. 


3 साल से होती रही इंग्लैंड की तारीफ


इंग्लैंड ने साल 2019 में 50 ओवर का विश्व कप पहली बार जीता. उसकी इस उपलब्धि को देखते हुए बीते तीन साल से क्रिकेट जगत में इंग्लिश टीम की तारीफ हो रही थी. इस दौरान भारतीय टीम के बारे में बहुत कम बात की गई. पिछले साल भारत ने इंग्लैंड दौरे पर मेजबानों को वनडे सीरीज में हराया था. इसके बावजूद विश्व क्रिकेट में टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई. ज्यादातर इंग्लैंड की रणनीति, अलग-अलग फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन, उसके आक्रामक खेल की चर्चा जारी रही. 


वनडे में भारत से कोसों पीछे रहा इंग्लैंड


बीते तीन साल में अगर देखा जाए तो वनडे में भारतीय टीम इंग्लैंड से कोसों आगे रही है. इस दौरान वनडे में भारत ने 14 बार 300 या उससे अधिक रन बनाने का करिश्मा किया. वहीं इंग्लैंड की टीम सिर्फ 6 बार एकदविसीय मैचों में 300 या उससे अधिक रन बना पाई. बीते तीन साल के साल वनडे रिकॉर्ड के इस मामले में इंग्लैंड सबसे निचली पायदान पर है. भारत के बाद पिछले तीन साल में वनडे क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा का स्कोर करने टीमें इस प्रकार हैं. न्यूजीलैंड 9 बार, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और श्रीलंका 7-7 बार जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान टीमें सिर्फ 6-6 बार वनडे में 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बना पाईं. 


IND vs SL: भारत ने 23 साल बाद लिया श्रीलंका से बदला, तीसरे वनडे में मेहमानों पर दर्ज की धमाकेदार जीत


IND vs SL: Virat Kohli के तूफानी शतक पर पाकिस्तान से बरसा प्यार, अहमद शहजाद का ट्वीट जीत लेगा आपका दिल