IND vs SL Asia Cup 2023: श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने भारत ने किया सरेंडर, 213 पर ढेर हुई पूरी टीम, वेल्लालागे ने झटके 5 विकेट
India vs Sri Lanka: भारतीय टीम की पारी श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में 213 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर वेल्लालागे ने 5 विकेट हासिल किए.
![IND vs SL Asia Cup 2023: श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने भारत ने किया सरेंडर, 213 पर ढेर हुई पूरी टीम, वेल्लालागे ने झटके 5 विकेट IND vs SL Asia Cup 2023 1st Innings Highlights India Sets Target 214 Runs Target Against Sri Lanka Premadasa Stadium IND vs SL Asia Cup 2023: श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने भारत ने किया सरेंडर, 213 पर ढेर हुई पूरी टीम, वेल्लालागे ने झटके 5 विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/12/563792b294d55646c4876b0850a56cfe1694522305743786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Sri Lanka 1st innings Highlights: भारत और श्रीलंका के बीच इस समय एशिया कप 2023 में सुपर-4 का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया की पारी 49.1 ओवरों में 213 रन बनाकर मैच में सिमट गई. श्रीलंकाई टीम की तरफ से स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जिसमें दुनिथा वेल्लालागे ने 5 विकेट जबकि चरिथ असलंका ने 4 विकेट अपने नाम किए.
रोहित और गिल ने टीम को दी शानदार शुरुआत
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सुपर 4 के इस अहम मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पिच को देखते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. दोनों ही खिलाड़ियों ने एक बार फिर से सकारात्मक तरीके से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. पहले 10 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन था.
दुनिथा वेल्लालागे ने गेंदबाजी अटैक पर आते ही भारत को दिए 3 बड़े झटके
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की शानदार शुरुआत के बाद सभी को लगा कि इस मैच में भी भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब होगी. हालांकि श्रीलंकाई टीम के 20 साल के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज दुनिथा वेल्लालागे ने गेंदबाजी अटैक पर आते ही सभी को गलत साबित कर दिया. वेल्लालागे ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर शुभमन गिल को पवेलियन भेजते हुए भारतीय टीम को 80 के स्कोर पर पहला झटका दिया.
दुनिथा वेल्लालागे ने इसके बाद टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में दिया जो इस मुकाबले में सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 91 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 53 के निजी स्कोर पर वेल्लालागे की एक शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए.
राहुल और ईशान ने की पारी को संभालने की कोशिश, वेल्लालागे ने तोड़ी साझेदारी
टीम इंडिया को 3 बड़े झटके जल्दी-जल्दी लगने के बाद ईशान किशन और केएल राहुल ने इस स्थिति से पारी को संभालने का प्रयास किया. दोनों ने स्पिनर्स के खिलाफ संभलकर खेलते हुए रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. ईशान और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी देखने को मिली. वेल्लालागे ने इस खतरनाक हो रही साझेदारी को तोड़ते हुए 154 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका केएल राहुल के रूप में दिया जो 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
वेल्लालागे ने पूरे किए 5 विकेट, भारतीय टीम की पारी सिमटी
केएल राहुल के पवेलियन लौटते हुए भारतीय टीम ने अचानक जल्दी-जल्दी विकेट गंवाना शुरू कर दिया. ईशान किशन 33 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. वहीं वेल्लालागे ने इस मैच में अपना पांचवां विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में हासिल किया जिनको उन्होंने 5 के निजी स्कोर पर आउट किया.
यहां से भारतीय टीम को संभलने का मौका श्रीलंकाई स्पिनरों ने नहीं दिया. रवींद्र जडेजा 4, जसप्रीत बुमराह 5 और कुलदीप यादव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अक्षर पटेल ने जरूर 26 रनों की पारी खेलते हुए आखिरी विकेट के लिए मोहम्मद सिराज के साथ 27 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 213 तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. श्रीलंका के लिए दुनिथा वेल्लालागे ने 40 रन देकर 5 विकेट जबकि चरिथ असलंका ने 4 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)