India vs Sri Lanka, Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. सुपर-4 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान और उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन जीत दर्ज की. इन दोनों ही मैचों में गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के सभी विकेट हासिल किए. इसमें कुलदीप यादव की स्पिन का जादू देखने को मिला जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 तो श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 विकेट हासिल किए.


कुलदीप के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ भी हो रही है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने के बाद कुलदीप ने अपने एक विकेट के लिए केएल राहुल को उसका श्रेय दिया. यह विकेट श्रीलंकाई बल्लेबाज सदीरा समराविक्रमा का था. वह कुलदीप की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए. कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 विकेट हासिल करने के साथ अपने वनडे करियर के 150 विकेट भी पूरे किए.


श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कुलदीप ने बीसीसीआई की तरफ से पोस्ट किए वीडियो में कहा कि केएल भाई ने मुझे सलाह दी कि मैं गेंद को चौथे या पांचवें स्टंप की तरफ फेंकने का प्रयास करूं ताकि गेंद को घूमने का मौका मिल सके. मैं सदीरा के विकेट के लिए केएल को श्रेय देना चाहूंगा.






गेंदबाजी से ज्यादा मैं बल्लेबाजी पर दे रहा ध्यान


आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भी कुलदीप यादव ने स्टार स्पोर्ट्स पर श्रीलंका मैच के बाद कहा कि मैं इस समय अपनी गेंदबाजी से ज्यादा बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं. मैं इसपर काफी मेहनत भी कर रहा. अभी वर्ल्ड कप आ रहा है और मैं उम्मीद करता हूं उसमें यदि मेरी बल्लेबाजी आती है तो मैं टीम को बल्ले से भी मैच जिताने की कोशिश कर सकूं.


 


यह भी पढ़ें...


कुलदीप यादव ने दुनियाभर के दिग्गज लेफ्ट ऑर्म स्पिनर्स को पछाड़ा, रच दिया नया इतिहास