(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SL: भारत के खिलाफ आने वाले कॉल्स पर बुरी तरह भड़के शोएब अख्तर, ऐसे लगाई फटकार
IND vs SL, Asia Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत-श्रीलंका मैच के बाद खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें ऐसी फोन कॉल्स आ रहीं थी कि टीम इंडिया इस मैच को जानबूझकर हारना चाहती है.
Shoaib Akhtar On India's Performance Against Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका को मात देने के साथ एशिया कप 2023 में अपने विजयी अभियान को जारी रखा हुआ है. इसी बीच भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यह खुलासा किया कि उन्हें ऐसे फोन कॉल्स आ रहे थे कि भारत इस मैच में जानबूझकर हारना चाहता है. बता दें कि भारत की जीत के साथ अब पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी, यदि मैच बारिश की वजह से रद्द नहीं होता है.
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत-श्रीलंका मुकाबले के बाद बताया कि उन्हें कुछ ऐसे लोगों के फोन कॉल्स आ रहे थे कि टीम इंडिया इस मैच को जानबूझकर हारना चाहती है. शोएब इन लोगों को जवाब देते हुए कहा कि उनका दिमाग खराब है. भारत क्यों हारना चाहेगी जब उन्हें पता है कि इस मैच में जीत से वह फाइनल में पहुंच जायेंगे.
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार जीत को लेकर भी शोएब अख्तर ने अपने इस वीडियो में दोनों टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की. श्रीलंका के 20 साल के स्पिनर दुनिथा वेल्लालागे को लेकर अख्तर ने कहा कि उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की और भारतीय खिलाड़ियों को परेशान किया. वहीं कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर भी अख्तर ने कहा कि उन्होंने इस मुकाबले में भी दिखाया कि क्यों वह एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं.
पाकिस्तान को इस मुकाबले से सीखने की जरूरत
भारत के खिलाफ मैच में बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की जमकर आलोचना देखने को मिल रही है. शोएब अख्तर ने भी भारत-श्रीलंका मैच के बाद कहा कि पाकिस्तान को इससे सीखने की जरूरत है. दोनों टीमों ने मैच जीतने के लिए पूरी लड़ाई की और हमें भी इसी तरह से लड़ने की जरूरत है. बता दें कि पाकिस्तान एशिया कप के सुपर-4 में अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 14 सितंबर को खेलेगी और इसमें जीत हासिल करके ही वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो पायेंगे.
यह भी पढ़ें...
Asia Cup 2023: हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के मुरीद हुए रोहित शर्मा, तारीफ में पढ़े कसीदे