IND vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11 में हो सकता है बड़ा बदलाव, इसलिए सूर्या को मिल सकता है मौका
Indian Predicted Playing XI: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ कुछ बदली हुई प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है. श्रीलंका के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है.
Indian Predicted Playing XI Against Sri Lanka: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में टीम इंडिया दूसरा मैच श्रीलंका के 12 सितंबर, मंगलवार को खेलेगी. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इन बदलावों की सबसे बड़ी वजह लगातार दो मैच होगी, क्योंकि टीम ने सुपर-4 का पहला मैच देर रात 11 सितंबर को खत्म किया, जो रिजर्व डे पर खेला गया था. अब टीम को दूसरा मैच अगले दिन खेलना है. ऐसे में खिलाड़ियों को रेस्ट देने के लिहाज से बदलाव हो सकते हैं.
केएल को मिल सकता है रेस्ट, सूर्या का बनेगा मौका
सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के ज़रिए केएल राहुल ने इंजरी से लंबे वक़्त बाद वापसी की थी. उन्होंने शानदार शतकीय कमबैक पारी खेली. राहुल नाबाद रहे. उन्होंने 106 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 111* रन बनाए. इसक बाद उन्होंने विकेटकीपिंग भी की. इंजरी से वापसी के बाद राहुल का पूरी तरह से फिटनेस टेस्ट हुआ.
अब भारत को आज फिर मैच खेलना है. एहतियात के चलते राहुल को आज श्रीलंका के खिलाफ मैच में रेस्ट दिया जा सकता है और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ के रूप में खिलाया जा सकता है. इस परिस्थिति में ईशान किशन विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी संभालेंगे.
बाकी ये हो सकता है संभावित बदलाव
केएल राहुल के अलावा हालांकि टीम में किसी और बदलाव की संभावना बेहद कम है. बाकी रोहित बिग्रेड पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतर सकती है. तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी रेस्ट दिया जा सकता है और उनकी जगह मोहम्मद शमी को जगह मिल सकती है. हालांकि बुमराह को आराम दिए जाने की उम्मीद न के बराबर है क्योंकि बुमराह वापसी के बाद कुछ मैच खेल चुके हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
ये भी पढ़ें...