IND Vs SL Final Live Streaming: फ्री में कब, कैसे और कहां देख सकते हैं भारत तो श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला फाइनल
IND vs SL Final: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सुपर-4 मैच में श्रीलंका को हराया था. वहीं, अब दोनों टीमें टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने होगी.
![IND Vs SL Final Live Streaming: फ्री में कब, कैसे और कहां देख सकते हैं भारत तो श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला फाइनल IND vs SL Asia Cup Final Live Broadcast & Streaming Here Know Latest Sports News IND Vs SL Final Live Streaming: फ्री में कब, कैसे और कहां देख सकते हैं भारत तो श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला फाइनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/169e016fab5ec5b3c2d9d223d37bd50c1694917448527428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2023: आज एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि भारत-श्रीलंका फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि कोलंबो में बारिश होगी. इस कारण भारत-श्रीलंका फाइनल मुकाबला अपने तय समय पर शुरू नहीं हो पाएगा. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मुकाबला कब शुरू होता है.
कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत-श्रीलंका फाइनल मुकाबला फ्री में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं? दरअसल, एशिया कप मैचों के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. इस कारण भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. जबकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं. वहीं, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन नहीं लेने होंगे. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री देख सकते हैं. भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे टॉस होगा. जबकि मुकाबला दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.
क्या पलटवार कर सकती है श्रीलंकाई टीम?
इससे पहले भारत और श्रीलंका का सुपर-4 राउंड में आमना-सामना हुआ था. उस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 213 रनों पर सिमट गई थी. श्रीलंका के सामने 214 रनों का लक्ष्य था. लेकिन श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 रनों पर सिमट गई. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है. अगर अक्षर पटेल पूरी तरह फिट नहीं होंगे तो फिर टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को शामिल कर सकती है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)