IND vs SL: 11 रन बनाते ही अविष्का फर्नांडो श्रीलंका के लिए बना देंगे यह बड़ा रिकॉर्ड, जानिए यहां
Avishka Fernando: श्रीलंका के बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो वनडे में श्रीलंका के लिए सबसे तेज 1 हजार रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं.
Avishka Fernando Batting Records: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. इस सीरीज पर भारत पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में टीम इंडिया सीरीज पर क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. वहीं इस मुकाबले में श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. अगर अविष्का इस मुकाबले में 11 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह श्रीलंका के लिए वनडे में चौथे सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
अविष्का बना सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड
श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो भारत के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के लिए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. अविष्का तीसरे मैच में अगर 11 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह श्रीलंकाई टीम में चौथे सबसे तेज एक हजार वनडे इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अविष्का ने अबतक श्रीलंका के लिए 28 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतकों की मदद से 989 रन बनाए हैं.
भारत और श्रीलंका हेड टू हेड
भारत और श्रीलंका की टीमें वनडे फॉर्मेट में अब तक 163 बार आमने-सामने हो चुकी है. भारतीय टीम ने 94 वनडे मैचों में श्रीलंका को हराया है. जबकि 57 मैचों में टीम इंडिया का हार का सामना करना पड़ा है. आंकड़ों के लिहाज से भारत का पलड़ा श्रीलंका पर भारी है.
भारत और श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका - अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा.
यह भी पढ़ें:
Video: बल्लेबाज ने मारा शॉट, छत से लगकर पिच पर गिरी गेंद, लेकिन अंपायर ने दिया सिक्स