IND vs SL: इस खिलाड़ी को श्रीलंकाई टीम में नहीं मिली जगह तो सड़क पर उतरे फैंस, बोर्ड ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन
India vs Sri Lanka: श्रीलंका के भारत दौरे की शुरुआत 24 फरवरी को पहले टी20 के साथ होगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी.
श्रीलंका क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर है. इस दौरे की शुरुआत 24 फरवरी को पहले टी20 के साथ होगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. इसके लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में भानुका राजपक्षे के नहीं चुने जाने से श्रीलंकाई फैंस काफी नाराज नज़र आ रहे हैं.
Sri Lankan fans showing their displeasure Infront of SLC for not selecting Bhanuka Rajapaksa for the upcoming T20I series against India#SriLanka #INDvSL #INDvsSL #INDvWI #INDvsWI #Cricket pic.twitter.com/rfzcTuXE1V
— Chenul Wahalathanthri (@Imchenul) February 22, 2022
दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम में लेफ्ट हैंड बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को नहीं चुना है. फैंस को बोर्ड को यह फैसला रास नहीं आया और वे सड़क पर आ गए हैं. फैंस अपने पसंदीदा बल्लेबाज़ के लिए श्रीलंका क्रिकेट मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
A group of sports fans staged a protest in front of the Sri Lanka Cricket Headquarters this afternoon (22) against the inclusion of fast bowler Bhanuka Rajapaksa in the Sri Lanka T20 squad for the Twenty20 Cricket Tournament to be played in Lucknow.
— DailyMirror (@Dailymirror_SL) February 22, 2022
Part 01#SriLanka #SLnews pic.twitter.com/8o991RrGWH
ऐसा रहा है भानुका राजपक्षे का इंटरनेशनल करियर
भानुका राजपक्षे 2021 टी20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आए थे. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. वह अब तक श्रीलंका के लिए पांच वनडे और 18 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम 89 रन और टी20 इंटरनेशनल में 320 रन हैं.
Protest in front of SLC demanding to include Bhanuka Rajapaksa to India tour.
— Cricket Lover ♥️ (@imwaseemhayder) February 22, 2022
Post Credit - Sandaru Tharin 🇱🇰#INDvSL pic.twitter.com/3yfvSUK1Q5
जनवरी में ले लिया था संन्यास
बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने इसी साल पांच जनवरी को अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, 30 साल के इस खिलाड़ी ने कुछ दिन बाद ही अपने फैसले से यूटर्न लेते हुए संन्यास वापस ले लिया था.
यह भी पढ़ें-
क्या बायो बबल की वजह से हो रही है परेशानी और कब लेंगे छुट्टी? रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब