श्रीलंका क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर है. इस दौरे की शुरुआत 24 फरवरी को पहले टी20 के साथ होगी. तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. इसके लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में भानुका राजपक्षे के नहीं चुने जाने से श्रीलंकाई फैंस काफी नाराज नज़र आ रहे हैं.






दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम में लेफ्ट हैंड बल्लेबाज भानुका राजपक्षे को नहीं चुना है. फैंस को बोर्ड को यह फैसला रास नहीं आया और वे सड़क पर आ गए हैं. फैंस अपने पसंदीदा बल्लेबाज़ के लिए श्रीलंका क्रिकेट मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 






ऐसा रहा है भानुका राजपक्षे का इंटरनेशनल करियर 


भानुका राजपक्षे 2021 टी20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आए थे. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. वह अब तक श्रीलंका के लिए पांच वनडे और 18 टी20 मैच खेल चुके हैं. वनडे में उनके नाम 89 रन और टी20 इंटरनेशनल में 320 रन हैं. 






जनवरी में ले लिया था संन्यास


बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने इसी साल पांच जनवरी को अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, 30 साल के इस खिलाड़ी ने कुछ दिन बाद ही अपने फैसले से यूटर्न लेते हुए संन्यास वापस ले लिया था.


यह भी पढ़ें- 


IND vs SL: भारत के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, टीम के सबसे अहम खिलाड़ी को हुआ कोरोना; सीरीज से बाहर


क्या बायो बबल की वजह से हो रही है परेशानी और कब लेंगे छुट्टी? रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब