IND Vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. टीम इंडिया हालांकि दीपक चाहर के नाबाद 69 रन की बदौलत मैच को तीन विकेट से जीतने में कामयाब रही. भुवनेश्वर कुमार ने हालांकि जीत का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया है. भुवी का कहना है कि चाहर को नंबर 8 पर खेलने का दांव द्रविड़ ने चला था और वह सही साबित हुए.
चाहर ने नाबाद 69 रन की पारी खेलने के अलावा भुवनेश्वर के साथ आठवें विकेट के लिए 84 रन की अटूट साझेदारी की. भुवी 19 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे. भारत को तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त दिला दी.
भुवनेश्वर ने मैच के बाद कहा, ''हमारी लक्ष्य अंतिम ओवर, अंतिम गेंद तक खेलना था इसलिए हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे. एकमात्र योजना अंत तक खेलने की थी और दीपक ने जिस तरह की बल्लेबाजी की वह शानदार थी.''
द्रविड़ पहले से जानते थे कि दीपक चाहर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं. टीम इंडिया के उपकप्तान ने कहा, ''दीपक चाहर कोच राहुल द्रविड़ के अंडर में भारत ए की ओर से या किसी श्रृंखला में खेल चुका है और उसने वहां भी रन बनाए थे. इसलिए द्रविड़ को पता था कि वह बल्लेबाजी कर सकता है इसलिए यह द्रविड़ का फैसला था.''
बेहद खुश हैं राहुल द्रविड़
दीपक चाहर हालांकि रणजी ट्रॉफी में भी बल्ले से अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं. भुवनेश्वर ने कहा, ''चाहर ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसने द्रविड़ के दांव को सही साबित किया. हम सभी को पता है कि वह बल्लेबाजी कर सकता है, उसने रणजी ट्रॉफी में कई बार बल्लेबाजी की है.''
श्रीलंका के 276 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 193 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे. चाहर और भुवी ने हालांकि इंडिया को पांच गेंद शेष रहते हुए ही जीत दिला दी.
भुवनेश्वर ने कहा कि पहली बार सीनियर टीम को कोचिंग दे रहे द्रविड़ टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हैं. तेज गेंदबाज ने कहा, ''द्रविड़ ने पूरी टीम को बधाई दी. वह काफी खुश थे, विशेषकर हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे. जब हमने पांच-छह विकेट गंवा दिए थे और उसके बाद दीपक ने जैसी बल्लेबाजी की.''
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के इंग्लैंड दौरे पर होने की वजह से श्रीलंका में टीम की कोचिंग का जिम्मा राहुल द्रविड़ को मिला है. राहुल द्रविड़ इससे पहले इंडिया अंडर 19 और इंडिया ए के कोच रह चुके हैं.