IND Vs SL: इंडिया और श्रीलंका के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. श्रीलंका के मुकाबले टीम इंडिया काफी मजबूत नज़र आती है. टीम इंडिया हालांकि श्रीलंका को हलके में लेने की भूल नहीं कर रही है. टीम के उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका की मौजूदा टीम के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं.
टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाड़ियों को देखकर ही उनके खिलाफ रणनीति बनाएगी. भुवी ने कहा, "हमें नहीं पता उनकी टीम कैसी होगी लेकिन हमने इन्हें इंग्लैंड में खेलते हुए देखा है. उनकी टीम काफी प्रतिभाशाली है. हम बस सीरीज जीतना चाहते हैं. हमें जैसे ही टीम पता चलेगी हम उस हिसाब से रणनीति बनाएंगे."
श्रीलंका क्रिकेट टीम हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज में अपने कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरेगी. श्रीलंका टीम में विकेटकीपर निरोशन डिकवेला, बल्लेबाज कुशल मेंडिस और दनुश्का गुनाथीलाक बायो बबल तोड़ने पर लगे बैन की वजह से बाहर हैं. वहीं बल्लेबाज कुशल परेरा और गेंदबाज बिनुरा फर्नाडो चोटिल हैं.
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए है अच्छा मौका
भुवनेश्वर ने कहा है कि यह सीरीज टी20 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए महत्वपूर्ण है जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होना है. भुवनेश्वर ने कहा, "टी20 विश्व कप का आयोजन करीब है. हम इन मैचों में अच्छा करना चाहते हैं. हमारे पास तीन मैच हैं और यह सिर्फ प्रदर्शन करने की बात नहीं है. इसमें देखना है कि हम अपनी प्रतिभा को किस तरह निखारते हैं."
भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र इस सीरीज को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी. इस दौरे के लिए कोच के रूप में आए राहुल द्रविड़ के साथ काम करने को लेकर भुवनेश्वर ने कहा, "यह काफी अच्छा है. मुंबई में क्वारंटीन में 14 दिन बिताने के बाद हम अभ्यास के समय मिले."
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड में हैं. इंडिया ने लिमिटिड ओवर्स के स्पेशलिस्ट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को श्रीलंका के दौरे पर भेजा है.