IND vs SL Colombo Weather Live: भारत-श्रीलंका फाइनल मैच की हुई शुरुआत, जीतने वाली टीम को मिलेगा खिताब
IND vs SL Colombo Weather Live: भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम को खिताब मिलेगा.
भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. कोलंबो में बारिश की वजह से मुकाबला देरी से शुरू हुआ. आप लाइव मैच से जुड़े अपडेट्स लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
कोलंबो में फिलहाल मैदान को कवर से ढका गया है. अभी बारिश का डर बना हुआ है. उम्मीद है कि भारत-श्रीलंका का मैच सही समय पर शुरू होगा.
भारत-श्रीलंका मैच के लिए कोलंबो में टॉस हो चुका है. फिलहाल मौसम साफ है और अब सही समय पर मैच शुरू हो सकता है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
कोलंबो में फिलहाल धूप खिली है. आसमान साफ हो गया है. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के साथ पिच चेक कर रहे हैं. यह मुकाबला सही समय पर शुरू होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर 2 बजे से कोलंब में बारिश की संभावना है. अगर बारिश हुई तो टॉस में देरी हो सकती है. लेकिन अच्छी बात यह है कि फिलहाल कोलंबो में बारिश नहीं हो रही है. आसमान में हल्के बादल हैं.
नमस्कार. भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच कोलंबो में खेला जाएगा. इस मुकाबले के दौरान बारिश होने की संभावना है. कोलंबो के मौसम से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.
बैकग्राउंड
IND vs SL Colombo Weather: एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो में खेला जाएगा. टीम इंडिया सुपर फोर की पॉइंट टेबल में टॉप पर रही. उसने 3 मैच खेलते हुए 2 में जीत दर्ज की. उसके पास 4 पॉइंट्स हैं. वहीं श्रीलंका के पास भी 4 पॉइंट्स हैं. इन दोनों टीमों ने सुपर फोर में जीत दर्ज कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. कोलंबो में फाइनल मैच के दौरान बारिश की आशंका है.
भारत-श्रीलंका फाइनल मैच के दौरान बारिश की संभावना है. कोलंबो में मुकाबले की दोपहर 3 बजे से शुरुआत होगी. इससे पहले ही दोपहर 2 बजे से बारिश की संभावना है. यह रात 11 बजे तक चल सकती है. अगर बारिश हुई तो टॉस में देरी हो सकती है. भारत-पाकिस्तान के बीच इस बार पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं भारत-पाकिस्तान का दूसरा मैच रिजर्व डे पर खेला गया था. मैच के पहले दिन बारिश की वजह से मुकाबला पूरा नहीं हो सका था.
अगर बारिश की वजह से फाइनल मैच रद्द हुआ तो इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है. यह मैच बारिश की वजह से रविवार को पूरा नहीं हो सका तो सोमवार को खेला जाएगा. वहीं अगर सोमवार को भी बारिश की वजह से रद्द हुआ तो भारत-श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.
बता दें कि टीम इंडिया फाइनल के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है. वहीं अक्षर पटेल चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं. उनकी गैरमौजूदगी में वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, प्रमोद मधुशन/दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -