India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है. इससे ठीक पहले श्रीलंकाई टीम को झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. वे टी20 के साथ-साथ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे. श्रीलंकाई टीम ने अभी तक किसी नए खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की है. हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड जल्द ही इसको लेकर अपडेट देगा.


क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक श्रीलंका के चीफ सिलेक्टर उपुल थरंगा ने कहा, ''कल ही हमें रिपोर्ट मिली कि वे भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.'' चमीरा ने पिछले महीने श्रीलंका प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था. लेकिन वे शुरुआती कुछ मैचों के बाद चोट की वजह से बाकी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए.


चोट की वजह से पहले भी टीम से बाहर हो चुके हैं चमीरा -


चमीरा चोट की वजह से इससे पहले भी श्रीलंकाई टीम से बाहर हो चुके हैं. वे एशिया कप और टी20 विश्व कप से भी चोट की वजह से बाहर रह चुके हैं. वे एशिया कप 2023 से सोल्डर इंजरी की वजह से बाहर हुए थे. चमीरा अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली गई सीरीज से भी बाहर रहे.


इन तीन में से किसी को जगह दे सकती है श्रीलंकाई टीम -


श्रीलंकाई टीम भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका या कसुन रंजीता को जगह दे सकती है. फर्नांडो श्रीलंका के लिए अभी तक 14 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 3 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. मदुशंका श्रीलंका के लिए 23 वनडे और 14 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने वनडे में 41 विकेट झटके हैं. वहीं टी20 में 14 विकेट ले चुके हैं.


यह भी पढ़ें : Amy Jones Piepa Cleary Engaged: इंग्लैंड की विकेटकीपर को ऑस्ट्रेलिया की बॉलर से हुआ प्यार, दोनों ने की सगाई