IND vs SL: पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण बोले- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दो स्पिनर्स को मिलना चाहिए मौका
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर तमाम दिग्गज अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.
![IND vs SL: पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण बोले- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दो स्पिनर्स को मिलना चाहिए मौका IND vs SL Former cricketer VVS Laxman said In the ODI series against Sri Lanka, these two spinners should get a chance IND vs SL: पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण बोले- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में इन दो स्पिनर्स को मिलना चाहिए मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/02/08/1a035a67a3af71acfd91b7538d1a2a93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए. उनके मुताबिक अगर ये दोनों स्पिनर श्रीलंका के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन करेंगे, तो उनका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और इससे भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप में फायदा होने की पूरी संभावना है.
कुलदीप को लेकर यह बोले लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर चर्चा के दौरान कहा कि युजवेंद्र चहल काफी अनुभवी और बढ़िया गेंदबाज हैं और वे कॉन्फिडेंस से भरपूर है. हालांकि कुलदीप यादव को श्रीलंका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करके अपनी लय और कॉन्फिडेंस हासिल करना होगा. उनके मुताबिक भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के पास टी-20 विश्व कप से पहले अपनी लय प्राप्त करने के लिए यह काफी बढ़िया मौका है.
लक्ष्मण ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर खिलाना चाहिए. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की है और उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दोनों सीरीज में मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव के पास श्रीलंका दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर टी-20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने का बढ़िया मौका है.
सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार टीम इंडिया
आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया है और इंट्रा स्क्वायड मुकाबलों में भी अधिकतर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. देखना दिलचस्प होगा कि युवा खिलाड़ियों से भरी टीम आगामी सीरीज में किस तरह का प्रदर्शन करेगी. टीम में बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान शिखर धवन पर रहेगा, वहीं गेंदबाजी को लीड भुवनेश्वर कुमार करेंगे.
सीरीज पर कोरोना का खतरा
भले ही दोनों टीमें सीरीज के लिए तैयार हैं, लेकिन कोरोनावायरस का खतरा भी बरकरार है. गुरुवार को श्रीलंकाई टीम के बैटिंग कोच कोरोना से संक्रमित मिले, वहीं शुक्रवार को परफॉर्मेंस विश्लेषक कोरोना पॉजिटिव पाए गए. श्रीलंका क्रिकेट के मुताबिक मैच से 2 दिन पहले भी सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज पर कोरोना का खतरा, अब श्रीलंकाई टीम के परफॉरमेंस विश्लेषक संक्रमित मिले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)