India vs Sri Lanka: टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से रौंद दिया. हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला असाइमेंट था. गंभीर अब वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं. गंभीर का आखिरी टी20 मैच में एक खास फैसला रहा, जिसने मैच का रुख ही बदल दिया. इसके साथ ही वे लाइमलाइट में भी आ गए. भारत की ओर से आखिरी टी20 में बैटर सूर्या और रिंकू सिंह ने बॉलिंग की. गंभीर इससे पहले भी अपने प्रयोग को लेकर चर्चित रहे हैं.


टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के आखिरी मैच में सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 137 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंका ने भी 8 विकेट गंवाकर 137 रन बना लिए. श्रीलंकाई पारी के दौरान भारत की ओर से 19वां ओवर रिंकू ने किया. उन्होंने इस ओवर में महज 3 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं 20वां ओवर सूर्या ने किया. उन्होंने 5 रन देकर 2 विकेट लिए. 


सूर्या और रिंकू का ओवर शानदार रहा. इसके बाद गंभीर को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हुए. फैंस ने गंभीर की खूब तारीफ की. श्रीलंकाई टीम जीत के करीब थी. लेकिन आखिरी दो ओवरों ने मैच टाई करवाया. इसके बाद भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की.


बता दें कि भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज के पहले मैच में 43 रनों से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. यह मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. इसी वजह से टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया था. इसके भारत ने तीसरा टी20 मैच सुपर ओवर में जीता.


भारत और श्रीलंका के बीच अब तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 2 अगस्त को आयोजित होगा. इसके बाद तीसरा मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा. भारत-श्रीलंका सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. ये सभी मुकाबले कोलंबो में आयोजित होंगे.


 










यह भी पढ़ें : IND vs SL: भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज़ से पहले गंभीर-हार्दिक ने ड्रेसिंग रूम का बढ़ाया हौसला, सामने आया वीडियो