India tour of Sri Lanka 2024 Schedule: जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी. श्रीलंका में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ही गौतम गंभीर का दौर शुरू होगा. दरअसल, गंभीर टीम इंडिया के कोच बन गए हैं, लेकिन जिम्बाब्वे में वीवीएस लक्ष्मण इस भूमिका को अदा कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से गौतम गंभीर बतौर कोच भारत के लिए डेब्यू करेंगे. 


गंभीर जिस तरह से एक अलग शैली के खिलाड़ी थे, ठीक उसी तरह से वह एक अलग शैली के कोच भी हैं. गंभीर के दौर में कई तरह के बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. इसमें खिलाड़ियों का तीनों फॉर्मेट खेलना एक प्रमुख बदलाव हो सकता है. बता दें कि टीम इंडिया को नए कोच के साथ-साथ नया सपोर्ट स्टाफ भी मिलेगा. हालांकि, ये सभी बदलाव श्रीलंका सीरीज से ही देखने को मिलेंगे. 


श्रीलंका सीरीज से मिल सकता है नया कप्तान


श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ही टीम इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है. दरअसल, रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. हिटमैन के साथ-साथ विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है. ऐसे में अब इस सीरीज से भविष्य का कप्तान मिल सकता है.


26 जुलाई से शुरू होगा श्रीलंका का भारत दौरा


भारत के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 26 जुलाई को पहले टी20 के साथ होगी. यह मैच भारतीय समय के अनुसार, शाम सात बजे से पल्लेकेले में खेला जाएगा. इसके बाद अगले दिन यानी 27 जुलाई को पल्लेकेले में ही दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा. वहीं 29 जुलाई को टी20 सीरीज का तीसरा व अंतिम मैच खेला जाएगा. ये मैच भी पल्लेकेले में ही होगा. 


टी20 सीरीज के बाद एक अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज का पहला मैच 1 अगस्त को, दूसरा मैच 4 अगस्त को और तीसरा व अंतिम मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे.