IND vs SL: नए साल पर हार्दिक पांड्या को मिल सकता है बड़ा तोहफा, बन सकते हैं भारत के नए टी20 कप्तान
India Squad SL Series: जल्द ही हार्दिक पांड्या को नए साल का तोहफा मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक मंगलवार को आधिकारिक रूप से भारत के नए टी20 कप्तान नियुक्त किए जाएंगे.
Hardik Pandya set to be New T20 Captain: BCCI जल्द ही हार्दिक पांड्या को नए साल का तोहफा देगी. स्पोर्ट्स वेबसाइट इनसाइडस्पोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को आधिकारिक रूप से भारत का नया टी20 कप्तान घोषित करेगी. दरअसल, कल यानी मंगलवार को ही चेतन शर्मा की अगुवाई वाली बर्खास्त चयन समिति श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगी. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की जगह लेंगे और 2024 टी20 विश्व कप तक भारत के कप्तान घोषित किए जाएंगे.
इनसाइडस्पोर्ट्स ने अपनी एक रिपोर्ट बीसीसीआई के टॉप सोर्स के हवाले से लिखा है, "भारत के नए टी20 कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या के उत्थान का समय आ गया है. मौजूदा टीम में रोहित शर्मा और कई अन्य लोगों के 2024 तक बने रहने की संभावना नहीं है."
भारत के सुपरस्टार चोटिल रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा की तिकड़ी को टी20 सीरीज के लिए जोखिम में डालने की संभावना नहीं है. हालांकि तीनों की वनडे सीरीज में वापसी होगी.
वहीं विराट कोहली और केएल राहुल दोनों के टी20 सीरीज में चुने जाने की संभावना नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 टीम से ऋषभ पंत को बाहर होना पड़ सकता है. पूरी संभावना है कि संजू सैमसन और ईशान किशन को पंत से आगे चुना जाएगा.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से कहा, रोहित शर्मा अभी भी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. ऐसे हम कोई रिस्क नहीं लेंगे. जडेजा और बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वापस आ गए हैं. उनका पूर्वानुमान अच्छा है. अगर वे फिटनेस टेस्ट पास कर लेते हैं तो वे चयन के पात्र होंगे. फिलहाल हमारा फोकस टी20 पर नहीं है. ऐसे में उन्हें वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
PAK vs NZ 1st Test: दोहरे शतक की ओर बाबर आज़म, सरफराज ने भी खेली दमदार पारी, ऐसा रहा पहला दिन