Hardik Pandya IND vs SL: हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे सीनियर खिलाड़ी भी हैं. लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा के टी20 संन्यास के बाद वे कप्तान नहीं बन सके. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को प्राथमिकता दी गई. इस मसले पर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने प्रतिक्रिया दी है. स्टायरिस ने कहा कि भारत का फिलहाल फोकस पांड्या को फुल ऑलराउंडर बनाने पर है. लीडरशिप रोल बाद में देखना चाहिए.


स्टायरिश ने पांड्या को लेकर कहा है कि उन्हें बतौर खिलाड़ी खुद को तैयार करने के लिए छोड़ देना चाहिए. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''हार्दिक पांड्या पर मेरी राय है कि उन्हें अकेला छोड़ देना चाहिए. उन्हें बतौर खिलाड़ी बनने के लिए छोड़ देना चाहिए. फिलहाल कप्तान या उपकप्तान बनने को लेकर नहीं सोचना चाहिए. वे जब एक बार बॉडी को फिट कर लेंगे और सेट हो जाएंगे तब कप्तानी के रोल में लाना चाहिए.''


स्टायरिस का कहना है कि पांड्या काफी अच्छे खिलाड़ी हैं और सीनियर प्लेयर्स को हैंडल कर सकते हैं. भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्या करेंगे. पांड्या निजी मसलों को लेकर परेशान चल रहे हैं. वे हाल ही में वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग हुए हैं. हालांकि पांड्या का अब पूरा फोकस टी20 सीरीज पर है.


बता दें कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने अभी तक 68 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 2340 रन बनाए हैं. सूर्या ने 4 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. वे भारत के लिए 37 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 773 रन बनाए हैं. वे वनडे में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. सूर्या भारत के लिए एक टेस्ट मैच भी खेल चुके हैं.


यह भी पढ़ें : Watch: श्रीलंका सीरीज़ से पहले केएल राहुल ने उड़ाया 'स्टंट प्लेन', फिर बताया एक्सपीरियंस; देखें वीडियो