IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ की शुरुआत करने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) समेत पूरी टीम ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए एक खास मैसेज भेजा. एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत अस्पताल में हैं. इस मैसेज का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया. वीडियो में आपको भारतीय टीम के कई खिलाड़ी दिखाई देंगे, जो पंत के लिए जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. पंत बीते कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम की पहली पसंद रहे हैं.
सबसे जल्दी ठीक होने की कामना
इस वीडियो में सबसे पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ दिखाई देते हैं. वो वीडियो की शुरुआत करत हुए कहते हैं, “ऋषभ, उम्मीद करता हूं कि आप अच्छे होंगे और आप जल्दी ठीक हो जाएंगे. पिछले एक साल से मुझे आपको खेलते हुए देखने का भाग्य मिला. मैंने आपको भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में शानदार पारियां खेलते हुए देखा है. हम जब भी मुश्किल वक़्त में होते थे, तब आप उससे हमें निकालते थे. यह आपके लिए एक चैलेंज है और मुझे पता है कि आप वापसी करेंगे, जैसे आपने इससे पहले कई बार किया है. आपके पास वो काबिलियत है.”
इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या आते हैं. पांड्या अपनी बात को शुरू करते हैं, “ऋषभ, मैं आपके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. मुझे पता कि आप एक योद्धा रहे हो. आप हर दरवाज़ा तोड़ दोगे और वापसी करोगे, जैसे आप करते आए हो. मेरी दुआएं हमेशा आपके साथ हैं. पूरी टीम और पूरा देश आपके पीछे हैं.” इसके अलावा टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी पंत के लिए दुआएं की. इसमें स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव, स्पिनर युजवेंद्र चहल, बल्लेबाज़ ईशान किशन और शुभमन गिल शामिल रहे. सभी ने उनके उनको ठीक होने की दुआएं दीं.
ये भी पढ़ें...