Hardik Pandya at NCA: भारतीय टीम फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है. वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अगले साल के पहले महीने में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. इसी सीरीज को लेकर भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. दरअसल, हार्दिक इस सीरीज की तैयारी के लिए बेंगलुरु के एनसीए में नजर आएं. यहां उन्होंने जमकर अभ्यास किया.
हार्दिक पहुंचे एनसीए
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज की तैयारी के लिए एनसीए में नजर आएं. वह इस सीरीज के लिए जमकर अभ्यास करते हुए नजर आएं. आपको बता दें अगले साल जनवरी महीने में भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है.
हार्दिक पांड्या की एनसीए में प्रैक्टिस करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दें कि भारत अगले साल जनवरी महीने से 2022-23 के घरेलू इंटरनेशनल सत्र की शुरूआत करेगी.
पांड्या बनेंगे टी20 टीम के नए कप्तान
आपको बता दें कि बीसीसीआई के एक सूत्र ने यह जानाकरी देते हुए कहा था कि ‘हमें 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयारी करनी है. इस भूमिका के लिए हार्दिक फिट हैं. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के पहले हार्दिक पांड्या को टी20 का आधिकारिक रूप से कप्तान बनाए जाने की घोषणा कर दी जाएगी’.
हार्दिक ने हाल ही में संपन्न हुई न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था. इस सीरीज में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 1-0 से मात दी थी. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के हार के बाद से लगातार पांड्या को कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है.
हार्दिक के कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया
टी20 फॉर्मेट – हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट में कमान संभालेंगे
वनडे फॉर्मेट – वनडे में रोहित शर्मा कप्तानी करना जारी रखेंग
टेस्ट फॉर्मेट – टेस्ट फॉर्मेट में भी कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधे पर होगी
यह भी पढ़ें: