Hardik Pandya IND vs SL: टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शनिवार को खेला जाएगा. इससे ठीक पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान हार्दिक पांड्या नए रोल में नजर आए. हेड कोच गौतम गंभीर के आते ही टीम इंडिया में बदलाव का पहला संकेत दिखा. पांड्या ने प्रैक्टिस के दौरान स्पिन बॉलिंग की. जबकि वे पेसर हैं. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.


दरअसल गंभीर हमेशा अलग तरह की रणनीति के साथ काम करते हैं. यह आईपीएल में भी देखा जा चुका है. गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे. उन्होंने सुनील नरेन से ओपनिंग करवाई और यह फॉर्मूला सफल रहा था. गंभीर अब टीम इंडिया को भी नए फॉर्मूले से चलाना चाह रहे हैं. पांड्या नेट्स में स्पिनर की भूमिका में नजर आए. हालांकि वे मैच में स्पिन बॉलिंग करेंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.


हर खिलाड़ी की क्षमता को टेस्ट करते हैं गंभीर -


गौतम गंभीर टीम के हर खिलाड़ी की क्षमता को टेस्ट करते हैं और वे उनमें से कुछ नया निकालने की कोशिश करते हैं. गंभीर ने केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के कई खिलाड़ियों को बेहतर बनाया है. वे टीम इंडिया के यंग प्लेयर्स के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. अहम बात यह है कि गंभीर का कोचिंग करियर अभी तक सफल रहा है और वे भारतीय टीम को भी नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं.


मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं पांड्या -


पांड्या के लिए पिछले कुछ महीने आसान नहीं रहे हैं. वे अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग हो चुके हैं. पांड्या और नताशा ने तलाक की घोषणा कर दी है. हार्दिक अब निजी जिंदगी को लेकर कठिन परिस्थिति का सामना कर रहा है. हालांकि वे नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान पूरी तरह से फोक्स्ड दिखे.


यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: कब शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी, कब देख पाएंगे नावों की भव्य परेड? एक क्लिक में जानें सारी डिटेल्स