IND vs SL: मिताली की जगह हरमनप्रीत संभालेंगी वनडे की कप्तानी, श्रीलंका सीरीज के लिए ऐसी है टीम इंडिया
Women's Cricket: भारत और श्रीलंका के बीच 23 जून से 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीजी शुरू होगी.
Indian Women's Cricket Team: हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अब भारत की महिला वनडे टीम (India Women's ODI Team) में मिताली राज (Mithali Raj ) की जगह लेंगी. श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज (Sri Lanka Series) के लिए उन्हें वनडे टीम की कमान सौंपी गई है. मिताली राज के संन्यास के बाद हरमनप्रीत को यह जिम्मेदारी दी गई. भारत की टी-20 टीम की कमान भी फिलहाल उन्हीं के पास रहेगी.
भारतीय महिला टीम इस महीने के आखिरी में श्रीलंका दौरे पर होगी. यहां वह 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगी. पहला मुकाबला 23 जून को खेला जाएगा. इस दौरे के लिए बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया. मिताली के संन्यास के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वनडे की कप्तानी स्मृति मंधाना को मिलेगी लेकिन चयनकर्ताओं ने टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत को ही यह जिम्मेदारी देना सही समझा.
झूलन गोस्वामी बाहर, जेमिमा और राधा की वापसी
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम से झूलन गोस्वामी को बाहर रखा गया है. स्नेह राणा को भी जगह नहीं दी गई है. सलामी बल्लेबाज एस मेघवाल जिन्होंने वर्ल्ड कप के पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, उन्हें टी20 और वनडे दोनों स्क्वाड में जगह दी गई है. जेमिमा रोड्रिगेज़, जो भारत की वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं थीं, उन्हें टी20 टीम में शामिल किया गया है. इसी तरह राधा यादव की भी वापसी हुई है.
भारत की T20I टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव.
भारत की वनडे टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल.
यह भी पढ़ें..
Virat Kohli: इंस्टाग्राम पर भी किंग बने कोहली, 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय