Rahul Dravid Back Bengaluru: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ शुक्रवार को तड़के बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए. इस दौरान टीम इंडिया और सपोर्ट स्टाफ ने तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भरी. वह श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान टीम इंडिया के साथ मौजूद होंगे या नहीं, अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. वह स्वास्थ्य कारणों के चलते कोलकाता से सुबह बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए.


रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे मैच के दौरान उन्होंने ब्लड प्रेशर की शिकायत की थी. इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के डॉक्टरों ने उनकी जांच की.


फैन ने शेयर की तस्वीर


रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड़ के स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है. सबकुछ ठीक है. मुख्य कोच तिरुवनंतपुरम में होने वाले तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया को ज्वाइन कर सकते हैं. कोलकाता से बेंगलुरु जाते वक्त उनकी फोटो एक फैंन ने सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें राहुल द्रविड़ स्वस्थ दिखाई दे रहे हैं. फैन ने उनकी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, फ्लाइट में क्या शानदार आश्चर्य. फ्लाइट में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से मिला. 



11 जनवरी को मनाया था बर्थडे


भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 11 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मनाया था. वह डॉक्टरों से परामर्श लेने के लिए बेंगलुरु लौटे हैं. इस दौरान वह कुछ जरूरी टेस्ट कराएंगे. वहीं अगर वनडे सीरीज की बात की जाए तो भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने गुवाहाट में खेले गए पहले मुकाबले में मेहमान टीम को 67 रन से हराया था. वहीं कोलकात में दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से पटखनी दी. टीम इंडिया मौजूदा वनडे सीरीज में 2-0 की निर्णयायक बढ़त ले चुकी है. इससे पहले भारत ने टी20 श्रृंखला में श्रीलंका को 2-1 से हराया था.  


यह भी पढ़ें:


MS Dhoni के रिटायरमेंट का प्लान पंत समेत दो लोगों को था मालूम, पूर्व फील्डिंग कोच ने किया बड़ा खुलासा


IND vs SL: युजवेंद्र चहल अगर तीसरे वनडे में हुए फिट, तो कुलदीप यादव के साथ हो जाएगा बांग्लादेश वाला खेल!