India vs Sri Lanka Head To Head In ODI: भारत इस समय श्रीलंका के दौरे पर है. जहां भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच आज यानी 2 अगस्त को खेला जाना है. यह सीरीज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए बतौर हेड कोच पहली वनडे सीरीज है. इसके अलावा इस सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास होने वाला है. इस सीरीज में टीम इंडिया एक स्पेशल शतक लगा सकती है. इसका मतलब यह है कि अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो यह भारत की श्रीलंका के खिलाफ 100वीं जीत होगी.


भारत बनाम श्रीलंका हेड टू हेड
भारत और श्रीलंका ने एक दूसरे के खिलाफ 168 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से भारत ने 99 और श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं. 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों के बीच एक मैच टाई रहा. भारत ने इन 99 मैचों में से 40 मैच अपने घरेलू मैदान पर जीते हैं, जबकि 32 मैच विरोधी टीम के घरेलू मैदान पर जीते हैं. 27 मैच न्यूट्रल जीते हैं.


भारत बनाम श्रीलंका पहले वनडे के लिए पिच रिपोर्ट
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है. इस स्टेडियम की पिच के बारे में कहा जा सकता है कि टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकता है. ऐतिहासिक रूप से, यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है क्योंकि यहां की सूखी जलवायु और सूखी सतह बल्लेबाजी के लिए अच्छी स्थिति प्रदान करती है.


हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों को इस पिच से मदद मिलने की संभावना बढ़ेगी क्योंकि पिच टर्न और उछाल प्रदान करेगी. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी, जिससे बल्लेबाजों के लिए आसानी से रन बनाना मुश्किल होता जाएगा. इसका मतलब है कि तेज गेंदबाज़ों को प्रभावी होने के लिए कटर और गति में वैरिएशंस पर निर्भर रहना होगा, खासकर पारी के अंत में.


भारत बनाम श्रीलंका सीरीज कहां देखें?
इस पूरी सीरीज को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दोपहर 2:30 बजे से लाइव देख सकते हैं. इस सीरीज के मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल या तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी पर देखे जा सकते हैं. इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.


यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूकीं पीवी सिंधु, बोलीं- और आज मैं हार गई