ICC Womens T20 WC: भारतीय टीम ने लगाया जीत का चौका, फिर चमकीं शैफाली वर्मा
ICC Womens T20 WC : भारतीय टीम ने आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के अपने चौथे मैच में श्रीलंका की टीम को मात दी. विश्व कप में भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है.
![ICC Womens T20 WC: भारतीय टीम ने लगाया जीत का चौका, फिर चमकीं शैफाली वर्मा IND vs SL ICC Womens T20 WC India win by 7 wickets against Sri Lanka ICC Womens T20 WC: भारतीय टीम ने लगाया जीत का चौका, फिर चमकीं शैफाली वर्मा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/01011848/IND-vs-SL-ICC-Womens-T20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेलबर्न: भारत ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में अपना शानदार प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रखा. ओवल मैदान पर खेले गए मैच में भारतीय महिलाओं ने श्रीलंका को सात विकेट से मात दी. पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी भारत की इस जीत में एक बार फिर गेंदबाजों और 16 साल की बल्लेबाज शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा. राधा यादव ने चार विकेट लेकर श्रीलंका को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 113 रनों से आगे नहीं जाने दिया. वहीं शेफाली वर्मा ने अपने तूफानी अंदाज में 34 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेल टीम की जीत की बुनियाद रखी. भारत ने 14.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
पिछले मैचों में अर्धशतकों से लगातार चूकती आ रही शेफली से इस बार 50 का आंकड़ा पार करने की उम्मीद थी, लेकिन तीन रन पहले ही वो रन आउट हो गईं. उनका विकेट 88 के कुल स्कोर पर गिरा. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. शेफाली आउट होने से पहले अपना काम कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुकी थीं. टीम की जीत की औपचारिकताओं को दीप्ती शर्मा (नाबाद 6) और जेम्मिाह रोड्रिगेज (नाबाद 3) ने अंजाम तक पहुंचाया.
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई. टूर्नामेंट में लगातार दो मैच हार चुकी श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अट्टापट्ट ही टॉप स्कोरर रहीं. उन्होंने 24 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्कों की मदद से सर्वाधिक 33 रनों की पारी खेली. उनके अलावा शशिकला सिरिवर्दने ने 13, हर्षिता मादावी ने 12 और काविशा दिलहारी ने 16 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 25 रनों का योगदान दिया. बाकी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी.
भारत की ओर से राधा के अलावा राजेश्वरी गायकवाड ने दो और दीप्ति, शिखा पांडे तथा पूनम यादव ने एक-एक विकेट चटकाए. राधा यादव ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्हें अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड में बच्चियों को जेमिमा रॉड्रिग्स ने सिखाया बॉलीवुड डांस, वायरल हुआ डांस वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)