IND vs SL: युजवेंद्र चहल अगर तीसरे वनडे में हुए फिट, तो कुलदीप यादव के साथ हो जाएगा बांग्लादेश वाला खेल!
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर युजवेंद्र चहल फिट हुए तो कुलदीप यादव का खेलना मुश्किल होगा.
India vs Sri Lanka 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. टीम इंडिया एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की निर्णयायक बढ़त ले चुकी है. 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया था. वहीं 12 जनवरी को टीम इंडिया ने कोलाकाता में दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम को चार विकेट से पटखनी दी. अब सीरीज का तीसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है. बड़ा सवाल यह है कि क्या कुलदीप यादव को भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा?
चहल फिट तो कुलदीप बाहर
कुलदीप यादव तीसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे यह युजवेंद्र चहल की फिटनेस पर निर्भर करेगा. अगर चहल फिट होते हैं तो फिर कुलदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है. कोलकाता में खेले गए दूसरे मैच में चहल फिट नहीं थे इसलिए कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. हालांकि वह अपने चयन को सार्थक साबित करने में सफल रहे. कुलदीप ने 10 ओवर के स्पेल में 51 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्हें मैच में बेहतरीन बॉलिंग करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
तो फिर क्या बांग्लादेश वाला खेल होगा?
कुलदीप यादव दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्हें चटगांव में खेले गए पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. यह पहला मौका था जब कुलदीप करीब दो साल बाद पहला टेस्ट खेले थे. उस मुकाबले में उन्होंन शानदार बॉलिंग करते हुए 8 विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने 40 रन भी बनाए. मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्हें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जब कोई खिलाड़ी पिछले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहा हो और उसे अगले मुकाबले में टीम की अंतिम एकादश में शामिल न किया जाए. अगर तीसरे वनडे में युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरते हैं तो कुलदीप के साथ एक बार फिर बांग्लादेश वाला खेल हो जाएगा. क्योंकि कुलदीप कोलकाता वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
यह भी पढ़ें: