(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SL: हार्दिक की होगी वापसी? अय्यर, ईशान और सूर्यकुमार को लेकर फंसा पेंच; श्रीलंका के खिलाफ भारत की प्लेइंग-11
ODI World Cup 2023 IND vs SL: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी, जिसमें भारतीय टीम कई बड़े बदलाव कर सकती है.
India's Probable Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अगला यानी सातवां मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार, 02 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली टीम इंडिया के आगे प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़े पेंच फंस रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है, जिसके बाद खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर के लिए मुश्किलें बढ़ना तय है. इसके अलावा ईशान और सूर्या को लेकर भी कुछ फैसला लिया जा सकता है. आइए जानते हैं क्या हो सकती है इंडिया का प्लेइंग इलेवन.
ये हो सकते हैं बदलाव
ओपनिंग पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल का उतरना तय है. कप्तान अब तक बेहद ही ताबड़तोड़ फॉर्म में दिखे हैं. वहीं चार पारियों में गिल एक अर्धशतक लगा चुके हैं. इसके बाद नंबर तीन विराट कोहली दिखाई देंगे. श्रीलंका के खिलाफ फैंस कोहली के 49वें वनडे शतक की उम्मीद करेंगे.
इसके बाद नंबर चार पर बदलाव देखने को मिल सकता है. खराब फॉर्म में दिख रहे श्रेयस अय्यर को बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन रिप्लेस कर सकते हैं. ईशान ने टूर्नामेंट में गिल की गैरमौजूदगी में बतौर ओपनर दो मैच खेले हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वो तीसरा मुकाबला बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ खेल सकते हैं. अगर ईशान किशन को टीम का हिस्सा बनाया जाता है, तो केएल राहुल नंबर चार और ईशान किशन नंबर पांच पर दिखाई देंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव नंबर छह पर बने रह सकते हैं. फिर नंबर सात पर हार्दिक पांड्या वापस लौट सकते हैं, जो चोट के चलते पिछले दो मैचों से बाहर चल रहे हैं. अगर हार्दिक बॉलिंग फिट हुए तभी सूर्या को प्लेइंग इलेवन में बरकरार रखा जाएगा, नहीं तो वो ड्रॉप हो सकते हैं. क्योंकि बॉलिंग फिट हार्दिक पांड्या की मौजूदगी में एक मुख्य पेसर को कम किया जा सकता है.
इसके बाद नंबर आठ पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और नौ पर कुलदीप यादव का दिखना तय है. फिर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह दो मुख्य तेज़ गेंदबाज़ों के रूप में शामिल हो सकते हैं. बॉलिंग फिट हार्दिक पांड्या की मौजूदगी में बैटिंग को बढ़ाने के लिहाज से मोहम्मद सिराज को बेंच पर बिठाया जा सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें...