India vs Sri Lanka, 3rd ODI:  भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. टीम इंडिया एकदिवसीय सीरीज में 2-0 अजेय बढ़त ले चुकी है. ऐसे में भारतीय टीम तीसरे मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. ऐसे में आज हम आपको तीसरे और वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के तिरुवनंतपुरम में कैसा रिकॉर्ड रहा है वो बताएंगे.


तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस मैदान पर एक तक एक ही वनडे मुकाबला खेला गया है. यह मुकाबला वेस्टइंडीज और भारतीय टीम के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हराया था. ऐसे में भारत का प्रदर्शन इस मैदान पर काफी अच्छा रहा है. भारतीय टीम अपने रिकॉर्ड को इस मैदान पर और मजबूत करना चाहेगी और श्रीलंका को तीसरे वनडे में हराने उतरेगी.  


पिच रिपोर्ट
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है. ऐसे में दोनों टीमों के फिरकी गेंदबाजों को यहां काफी लाभ होगा. वहीं मैच के शुरूआत में पिच का थोड़ा लाभ तेज गेंदबाजों को भी होगा. वहीं इस मैदान पर होने वाले मुकाबले में ड्यू भी बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिल सकता है. ऐसे में टॉस इस मैदान पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.


तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन


भारत- शुभमन गिल, एचएच पांड्या, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) , अक्षर पटेल, कुलदीप शर्मा, उमरान मलिक, एम शमी, मोहम्मद सिराज.


श्रीलंका -  पाथुम निसांका, नुवानिडु फर्नांडो, सी असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), डी डी सिल्वा, डब्ल्यू हसरंगा, सी करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, के मेंडिस (विकेटकीपर), लाहिरू कुमारा, के राजिथा.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: सरफराज को भारतीय टीम में नहीं मिली जगह तो हर कोई रह गया हैरान, फैंस और एक्सपर्ट्स ने ऐसे लगाई BCCI को लताड़