(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SL: तीसरे वनडे में तिरुवनंतपुरम में भिड़ेगी भारत और श्रीलंका, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव मुकाबला
SL vs IND: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. ऐसे में इस मुकाबले से पहले जानिए आप इस मैच को कब और कहां लाइव देख सकेंगे.
IND vs SL, 3rd ODI Live Streaming Details: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त बना चुकी है. अब भारत और श्रीलंका के बीच श्रृंखला का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. एक ओर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी वहीं श्रीलंका की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में जीत का खाता खोलना चाहेगी. ऐसे में तीसरे मुकाबले से पहले आज हम आपको बताएंगे की आप इस मैच को कब और कहां लाइव देख सकेंगे.
कहां खेला जाएगा मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला रविवार 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोचक भिड़ंत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 मिनट से शुरू होगी.
भारत बनाम श्रीलंका लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह आखिरी मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग टीवी चैनल्स पर आप लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा इस रोमाचंक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी. फ्री डीटीएच कनेक्शन पर यह मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकेगा.
2-0 से टीम इंडिया है आगे
तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम श्रीलंका पर 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. टीम इंडिया ने पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रनों से मात दी थी तो वहीं दूसरे वनडे में भारत को 4 विकेट से जीत मिली थी. भारत ने अबतक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में सभी को यह उम्मीद है कि टीम इंडिया 3-0 से यह श्रृंखला अपने नाम करेगी.
तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- शुभमन गिल, एचएच पांड्या, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) , अक्षर पटेल, कुलदीप शर्मा, उमरान मलिक, एम शमी, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका - पाथुम निसांका, नुवानिडु फर्नांडो, सी असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), डी डी सिल्वा, डब्ल्यू हसरंगा, सी करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, के मेंडिस (विकेटकीपर), लाहिरू कुमारा, के राजिथा.
यह भी पढ़ें: