IND vs SL: तीसरे वनडे में गेंदबाज या बल्लेबाज किसको मिलेगा फायदा, तिरुवनंतपुरम में कैसी रहेगी पिच, जानिए यहां
IND vs SL, 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम में तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
India vs Sri Lanka, 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में 15 जनवरी रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. श्रीलंका के खिलाफ इस घरेलू वनडे सीरीज पर टीम इंडिया पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में भारतीय टीम तीसरा मुकाबला भी जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी वहीं श्रीलंकाई टीम इस मैच को जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी. ऐसे में तीसरे मुकाबला से पहले आज हम आपको बताएंगे कि तिरुवनंतपुरम में बल्लेबाज या गेंदबाज किसे ज्यादा फायदा मिलेगा.
तिरुवनंतपुरम की पिच रिपोर्ट
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों को काफी फायदा मिलता है. ऐसे में दोनों टीमों के फिरकी गेंदबाजों को यहां काफी लाभ होगा. वहीं मैच के शुरूआत में पिच का थोड़ा लाभ तेज गेंदबाजों को भी होगा. वहीं इस मैदान पर होने वाले मुकाबले में ड्यू भी बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिल सकता है. क्योंकि दूसरे इनिंग्स में बॉल को ग्रिप करने में काफी दिक्कत होगी ऐसे में बल्लेबाज इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं.
मैच के दिन कैसा रहेगा मौसम
तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 15 जनवरी को भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. वहीं मुकाबले से पहले यहां के मौसम का हाल देखें तो यह काफी शानदार रहेगा. मैच के दिन यानि 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में मौसम खुला-खुला रहेगा इस दिन यहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सिलयस रहने का अनुमान है. क्रिकेट के एक अच्छे मुकाबले के लिए यह एक अनुकूल वेदर है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को रविवार को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: