जब द्रविड़-गंभीर के शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को दी थी मात, पारी और 144 रनों से जीता था टेस्ट मैच
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को इस टेस्ट मैच में पारी और 144 रनों से हराया था. भारत के लिए इस मैच में तीन खिलाड़ियों ने शतक जड़े थे.
भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. अगर इस सीरीज से पहले इन दोनों टीमों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें टक्कर का मुकाबला नजर आता है. लेकिन भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में खेला गया टेस्ट मैच बेहद यादगार रहा है. साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले गए इस मैच में भारत ने पारी और 144 रनों से जीत हासिल की थी.
साल 2009. श्रीलंका का भारत दौरा. यहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी थी. सीरीज का दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला गया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस दौरान गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ओपनिंग करने आए. इन दोनों ने मजबूत शुरुआत देते हुए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई. इसके बाद सहवाग 131 रन बनाकर आउट हो गए.
सहवाग के आउट होने के बाद राहुल द्रविड़ क्रीज पर पहुंचे. द्रविड़ ने भी गंभीर के साथ अच्छी साझेदारी निभाई. इसके बाद गंभीर 167 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 215 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके लगाए. जबकि द्रविड़ ने 226 गेंदों का सामना करते हुए 144 रन बनाए. इसके बाद वे भी आउट हो गए. द्रविड़ की इस पारी में 15 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
भारत के चार विकेट गिरने के बाद वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह ने मोर्चा संभाला. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े. इस तरह भारत ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 642 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में टीम इंडिया ने खेली ही नहीं और श्रीलंका को फॉलोऑन दे दिया.
टीम इंडिया के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 229 रनों पर पहली पारी में ऑल आउट हो गई. जबकि दूसरी पारी में भी टीम 269 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. श्रीलंका की इस टीम में कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान समेत कई बेहतरीन खिलाड़ी शामिल थे. लेकिन इस टेस्ट मैच में कोई भी खिलाड़ी ज्यादा अच्छा नहीं खेल सका. इस तरह भारत ने यह मैच पारी और 144 रनों से जीत लिया.
यह भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल ने उड़ाया मोहम्मद सिराज के बालों का मजाक, बोले - लग रहा जैसे घास में नहीं डाला पानी - Video