IND vs SL: ईशान किशन ने विकेटकीपिंग में दिखाया दम, चरिथ असलंका का पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO
India vs Sri Lanka: ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में चरिथ असलंका का सनसनीखेज कैच लपका. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस शानदार कैच के लिए ईशान की जमकर तारीफ की.
Ishan Kishan Brilliant Catch Video: भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में खेले गए पहले मैच में ईशान किशन ने सनसनीखेज कैच लपका. उमरान मलिक की गेंद पर ईशान यह हैरतअंगेज कैच लपकने में सफल रहे. वह मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में विकेटकीपर की भूमिका में थे. उनके इस बेहतरीन कैच को देख क्रिकेट फैंस दंग रह गए. इससे पहले ईशान किशन ने भारत की पारी के दौरान 37 रन की बढ़िया पारी खेली थी. भारत ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराया.
ईशान किशन का हैरतअंगेज कैच
श्रीलंका की पारी का आठवां ओवर उमरान मलिक फेंकने आए. उनके इस ओवर की पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद चरिथ असलंका ने करारा शॉट लगाने की कोशिश की. गेंद बैट पर अच्छी तरह से नहीं और विकेटकीपर के पीछे की तरफ हवा में चली. इस दौरान विकेटकीपिंग कर रहे ईशान किशन ने गेंद का पीछा किया. उन्होंने हवा में छलांग लगाते हुए एक नामुमकिन सा दिखने वाले कैच को पकड़कर चरिथ असलंका की पारी का अंत कर दिया. वह 15 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए.
इरफान पठान ने की तारीफ
ईशान किशन द्वारा सनसनीखेज कैच पकड़ने पर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उनकी जमकर तारीफ की. पठान ने ट्वीट कर लिखा, हाल के दिनों में किसी विकेटकीपर के द्वारा पकड़ा गया बेहतरीन कैच. वहीं अगर मैच की बात की जाए तो टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ की. भारत ने पहले बैटिेंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. टीम इंडिया की तरफ से दीपक डुडा 41 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. उनके अलावा ईशान किशन 37 और अक्षर पटेल ने 31 रन की पारी खेली. जीत के लिए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 160 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत 2 रन से यह मुकाबला जीतने में सफल रहा.
यह भी पढ़ें...