IND vs SL: ईशान किशन ने खोला सफलता का राज़, बोले- रोहित सर की सलाह काम आई
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में सिर्फ 71 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 89 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने खुलासा किया है कि कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान देने को कहा था. बृहस्पतिवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में ईशान किशन ने 56 गेंदों में 89 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. किशन की श्रीलंका के खिलाफ पारी में काफी बदलाव दिखा. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज की तीन पारियों में सिर्फ 71 रन बनाए थे.
पहले टी20 में भारत की जीत के बाद ईशान किशन ने खुलासा किया कि कैसे रोहित शर्मा ने उन्हें अपनी स्ट्राइक-रोटेशन क्षमता पर काम करने के लिए कहा. किशन ने कहा, "रोहित सर मुझसे कहते रहे कि वह जब चाहें गेंद को हिट कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने मुझे बताया कि आने वाले मैचों में जो महत्वपूर्ण है, जहां मैं पहले फंस गया हूं, मुझे सिंगल-रोटेशन पर काम करना है. इस पहलू में उन्होंने मेरी मदद की है और मुझे नेट्स पर स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश करने के लिए कहा."
किशन ने आगे कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि मैं जब चाहूं गेंद को हिट कर सकता हूं, लेकिन स्ट्राइक रोटेट करके, मैं गेंदबाजों को भी दबाव में डाल सकता हूं. इसलिए, ये बातें मैंने रोहित भाई से की. हमारा काम अपना होमवर्क करना है, चाहे वह फिटनेस हो, सोने का तरीका हो या अनुशासित जीवन हो, हमें उसे जारी रखना होगा."
किशन ने बताया कि किस तरह घरेलू मैदानों में खेलने से उन्हें और भारत को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी20 विश्व कप की तैयारी में मदद मिल रही है. उन्होंने कहा, "जब आप एक बड़े मैदान में खेलते हैं तो आपको बहुत सारे गैप मिलते हैं. हमेशा गेंद को जोर से मारने के बजाय, आपको गेंद को गैप में डालने की जरूरत होती है और इस तरह आप सीखते हैं कि आपके पास कौन सी कमी है, जिसे पूरा करना है."
किशन ने आगे इस बात पर जोर दिया कि नियमित खिलाड़ियों के अनुपस्थित रहने पर टीम में बल्लेबाजी की स्थिति की परवाह किए बिना मौकों को गिनना कितना महत्वपूर्ण है. जब आप भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इस तरह के स्तर पर आते हैं तो आपको मिलने वाले हर अवसर के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि बहुत सारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
IND vs SL: पहले टी20 में टीम इंडिया ने मारी बाज़ी, श्रीलंका को 62 रनों से हराकर सीरीज में बनाई बढ़त