IND vs SL ODI Series, Jasprit Bumrah included in ODI squad: भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल, टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है.
बुमराह चोट की वजह से सितंबर 2022 से टीम इंडिया से दूर चल रहे थे. हालांकि, अब उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है.
जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे. वह पीठ में चोट की वजह से आईसीसी पुरुष 2022 टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे. भारत का यह स्टार तेज गेंदबाज रिहैबिलिटेशन से गुजरा है और अब उसे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट घोषित कर दिया गया है. अब बुमराह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होंगे.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
आज खेला जाएगा पहला टी20
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ हो रहा है. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज के लिए टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह नहीं हैं. हार्दिक पांड्या टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हैं. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को चुना गया है.
यह भी पढ़ें-
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स में हुई सौरव गांगुली की वापसी, इस बार मिली ये बड़ी जिम्मेदारी