India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत 3 जनवरी से होने वाली है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए जल्द टीम इंडिया का एलान हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान होगा.  


वनडे सीरीज से हो सकती है रोहित, बुमराह, जडेजा और शमी की वापसी
टीम इंडिया के स्कॉवड के एलान अगले हफ्ते हो सकता है. इसे लेकर बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स को कहा कि ‘रोहित का फिलहाल 100 फीसदी फिट होना बाकि है. हम इंजरी को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. जडेजा और बुमराह की एनसीए में वापसी हो गई है. अगर वह फिटनेस टेस्ट में क्लियर होते हैं तो वह सलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे. पर वनडे के वर्कलोड को देखते हुए यह नेचुरल है कि वह बहुत जल्द वनडे में वापसी करेंगे. हम फिलहाल टी20 पर फोकस नहीं कर रहे हैं’.


बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने जडेजा और बुमराह की वापसी को लेकर यह भी कहा कि ‘जडेजा और बुमराह दोनों पूरी तरह से फिट हैं. वह दोनों शानदार कर रहे हैं. बुमराह ने फुट टाइम बॉलिंग शुरू कर दी है. जडेजा ने भी बॉलिंग करना फिर से शुरू कर दिया है. वह दोनों सलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं’.


आपको बता दें कि एनसीए में अभी इन खिलाड़ियों के अलावा दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप सेन और वेंकटेश अय्यर भी मौजूद हैं. यह सभी खिलाड़ी अपनी फिटनेस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गौरतलब है कि भारत को श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज में टीम इंडिया नया टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में मिल सकता है.


यह भी पढ़ें:


IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए मंगलवार को होगा टीम इंडिया का एलान, रोहित, बुमराह और जडेजा की वापसी तय