भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. इसमें भारत ने मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की इस पारी में रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा. जडेजा ने शानदार शतक जड़ा. जबकि पंत ने 96 रनों की पारी खेली. ऋषभ पंत ने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.


मोहाली में ऋषभ पंत ने 97 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के भी लगाए. इन छक्कों की मदद से वे एक खास रिकॉर्ड बनाने में कायम रहे. पंत टेस्ट क्रिकेट में अगस्त 2018 के बाद सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है.


टेस्ट मैचों में अगस्त 2018 के बाद से अब तक सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में पहले स्थान पर बेन स्टोक्स हैं. इंग्लैंड के ऑलराउंडर स्टोक्स ने 43 छक्के जड़े हैं. वहीं ऋषभ पंत 42 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस मामले में तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने 34 छक्के लगाए हैं. टेस्ट मैचों में ऋषभ के डेब्यू के बाद का उनके लिए यह रिकॉर्ड खास रहा.


विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत ने अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. इसके बाद से अब तक वे 29 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 49 पारियों में 1831 रन बनाए हैं. ऋषभ ने इस दौरान 4 शतक और 8 अर्धशतक जड़े हैं. वे कई बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए हैं.


यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा बोले- शेन वॉर्न का जाना क्रिकेट जगत के लिए बड़ा नुकसान, विराट ने कही ये इमोशनल बात


Watch: 'रॉकस्टार' जडेजा ने जड़ा शतक, मैदान पर फिर से दिखा तलवारबाजी स्टाइल में जश्न